समुद्र में गोते लगा रहे थे मछुआरे, तभी उन्हें दिखाई दिया ये रहस्यमयी जीव
Advertisement
trendingNow11145314

समुद्र में गोते लगा रहे थे मछुआरे, तभी उन्हें दिखाई दिया ये रहस्यमयी जीव

Viral News: समुद्र में कई तरह के रहस्यमयी जीव मौजूद हैं, जिनके बारे में हम आज भी अनजान हैं. रूसी मछुआरे ने एक ऐसा जीव पकड़ा, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए.

समुद्र में गोते लगा रहे थे मछुआरे, तभी उन्हें दिखाई दिया ये रहस्यमयी जीव

एक रूसी मछुआरे ने समुद्र की गहराई में एक ऐसे जीव को ढूंढ निकाला, जो अजीबोगरीब दिखाई देता है. जब यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई तो नेटिजन्स ने इसे 'बेबी ड्रैगन' का नाम दिया. 39 वर्षीय रोमन फेडोर्ट्सोव अपने साथी मैकेरल के साथ नॉर्वेयिन सागर में मछली पकड़ने गए थे, तब उन्होंने विचित्र दिखने वाले इस जीव को पकड़ा.

  1. अनोखे जीव ने मछुआरे को हैरानी में डाला
  2. बड़ी आंखें और लंबी पूंछ वाली मछली
  3. इंस्टाग्राम पर तस्वीर जमकर हो रही वायरल

अनोखे जीव ने मछुआरे को हैरानी में डाला

मरमंस्क स्थित मछुआरे विभिन्न प्रकार के विचित्र दिखने वाले समुद्री जीवों के बीच घूमते हैं, लेकिन इस अनोखे जीव ने उन्हें हैरत में डाल दिया क्योंकि यह नए हैच वाले बेबी ड्रैगन जैसा लग रहा था. हालांकि, जीव की पहचान अब कोई रहस्य नहीं है. रोमन ने एक काइमेरा को पकड़ा, जो एक कार्टिलाजिनस मछली है जिसे 'घोस्ट शार्क' भी कहा जाता है.

बड़ी आंखें और लंबी पूंछ वाली मछली

रोमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीव की एक तस्वीर पोस्ट की. मछली की आंखें बड़ी हैं और एक लंबी पूंछ भी है, और यह हल्के गुलाबी रंग की दिखाई दे रही है. इस जीव पर पंख भी दिखाई दे रहे हैं. रोमन ने लिखा, 'बस एक कहावत- नामहीन चीज का पीछा करना एक बात है, लेकिन इसे खोजना बिल्कुल दूसरी चीज है.'

इंस्टाग्राम पर तस्वीर जमकर हो रही वायरल

शेयर किए जाने के बाद से, फोटो को इंस्टाग्रामर्स से 22,000 से अधिक लाइक्स और कुछ दिलचस्प कमेंट्स मिल चुके हैं. ज्यादातर यूजर्स इस फोटो को देखकर दंग रह गए.

Trending news