नई दिल्ली: मस्ती-मजाक के बगैर शादियों का फन अधूरा माना जाता है. आज-कल डिजिटल जमाने में दूल्हा-दुल्हन के साथ ही उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी एक-दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी शादी (Wedding Video) का मजेदार वीडियो (Funny Video) गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Bride Groom Video) में दुल्हन की सहेलियों (Bridesmaids) ने दूल्हे के सामने कुछ शर्तें रखी हैं.


कुछ तो है तुझसे राब्ता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वेडिंग वीडियो (Wedding Video) Happy Frames नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो (Viral Video) की शुरुआत बॉलीवुड (Bollywood Song) के रोमांटिक गाने 'कुछ तो है तुझसे राब्ता' के साथ होती है. इसमें दुल्हन की कुछ सहेलियां (Bridesmaids) नजर आ रही हैं. उनके हाथ में बड़े चार्ट पर बना एक कार्ड है. उस कार्ड पर बड़े शब्दों में वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट (Wedding Contract) लिखा हुआ है. उसके नीचे दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) के नाम आयुष और राधिका लिखे हुए हैं. फिर दूल्हे के लिए कुछ शर्तें लिखी हुई हैं.



दूल्हे को माननी होंगी अजीब बातें


इस कार्ड पर दूल्हे के लिए तीन शर्तें लिखी हुई हैं. उनका पालन किए बगैर उसे अपने ही वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) में एंट्री नहीं मिल सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट मैरिज (Contract Marriage) की पहली शर्त है- आयुष को मानना होगा कि राधिका हमेशा सही है. दूसरी शर्त है- साल में 2-3 बार राधिका को विदेश ट्रिप पर लेकर जाना होगा. तीसरी शर्त है- राधिका को जब, जो चीज चाहिए होगी, वो दिलवानी पड़ेगी.


यह भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन के साथ तीसरे शख्स ने भी लिए फेरे, वजह जान करेंगे तारीफ या पकड़ेंगे सिर


एंट्री के लिए दूल्हे ने किया साइन


इस कॉन्ट्रैक्ट (Wedding Contract) में साफतौर पर लिखा हुआ है कि वेन्यू में एंट्री के लिए दूल्हे को इस कार्ड पर साइन करके ये सभी शर्तें माननी होंगी. दूल्हा कार्ड पर हंसी-खुशी साइन करके अंदर आ जाता है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 1 लाख 74 हजार बार देखा जा चुका है.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें