Girlfriend: लड़के की जगह उसकी गर्लफ्रेंड पेपर दे रही थी, पकड़ी गई तो बताया गजब कारण
Advertisement
trendingNow11502329

Girlfriend: लड़के की जगह उसकी गर्लफ्रेंड पेपर दे रही थी, पकड़ी गई तो बताया गजब कारण

Couple Goal: यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग मौज लेने लगे और कहने लगे कि कपल गोल वास्तव में यही होना चाहिए. फिलहाल लड़की को पकड़ा गया और उसके ऊपर कार्रवाई हुई है. इसके साथ ही लड़के के ऊपर भी कॉलेज की तरफ से कार्रवाई हुई है. एक और चौंकाने वाली बात थी कि इस दौरान लड़का छुट्टियां मनाने बाहर गया हुआ था.

Girlfriend: लड़के की जगह उसकी गर्लफ्रेंड पेपर दे रही थी, पकड़ी गई तो बताया गजब कारण

Girlfriend Appears Exam: गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के कई अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक मामला गुजरात से सामने आया है जहां एक लड़की परीक्षा में पेपर देने गई हुई थी. यहां तक तो ठीक था लेकिन यह पेपर अपने बॉयफ्रेंड की जगह देने चली गई थी, वह पेपर दे रही थी लेकिन ऐन मौके पर पकड़ ली गई. इसके बाद जो वह दुनियाभर में वायरल हो गया.

लड़की एक सरकारी कर्मचारी है
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गुजरात के सूरत स्थित वीर नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी' की है. हैरानी की बात यह है कि लड़की एक सरकारी कर्मचारी बताई जा रही है जबकि उसका बॉयफ्रेंड कॉलेज में है. यह लड़की उसी बॉयफ्रेंड के लिए एग्जाम देने पहुंच गई. बॉयफ्रेंड बीकॉम के फाइनल साल का छात्र है और उसी की परीक्षा थी.

बॉयफ्रेंड उत्तराखंड में छुट्टियां मना रहा
एक और हैरानी की बात सामने आई. वह यह कि खुद बॉयफ्रेंड उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने गया हुआ था और उसकी जगह यह लड़की परीक्षा देने पहुंच गई. इसके लिए लड़की ने एडमिट कार्ड पर लड़के की जगह अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा दी और गेट पर चकमा देकर परीक्षा हाल में पहुंच गई. लेकिन पोल ऐसे खुली कि उसके पास बैठे एक लड़के ने विजिलेंस टीम को बता दिया कि इस लड़की पर मुझे शक है क्योंकि पिछले दिन वाले एग्जाम में यहां एक लड़का बैठा था.

गर्लफ्रेंड भी उसी कॉलेज से पासआउट
इसके बाद जब जांच हुई तो माजरा सामने आ गया. मजे की बात यह भी कि आरोपी गर्लफ्रेंड भी उसी कॉलेज से बीकॉम पासआउट है. इसके बाद टीम ने इस डमी कैंडिडेट को पकड़ लिया गया. कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लड़के के सभी एग्जाम निरस्त करते हुए उसे बैन कर दिया और साथ ही लड़की पर बीच कार्रवाई की सिफारिश की गई है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news