Relationship: ब्रेकअप के बाद 25000 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची बॉयफ्रेंड से मिलने और फिर...
Advertisement
trendingNow11361719

Relationship: ब्रेकअप के बाद 25000 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची बॉयफ्रेंड से मिलने और फिर...

Girlfriend Travels: एक कपल के ब्रेकअप के बाद लड़की 35 दिन में 25,000 किलोमीटर का सफर तय करके अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) से मिलने पहुंची. अब इस कपल की शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं. ये किस्सा (Love Story) 1970 का है.

प्रतीकात्मक फोटो

Couple Goals: आपने अक्सर एक से बढ़कर एक लव स्टोरीज के बारे में सुना होगा. कुछ आपको फिल्मी लगी होंगी तो कुछ ने आपको प्यार करने के लिए प्रेरित भी किया होगा. लेकिन इस कपल की लव स्टोरी जरा लीग से हटकर है. 22 साल की उरसुला कार्नी (Ursula Carney) और उनके बॉयफ्रेंड जॉन ऑर्टन का ब्रेकअप (Breakup) हो गया था. हैरानी की बात ये है कि इनके ब्रेकअप के बाद इनका रिश्ता ज्यादा मजबूत हो गया. ब्रेकअप के बाद लड़का ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया (Australia) चले गया. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने इनके रिश्ते को दोबारा से जिंदा कर दिया.  

लड़की ने टूटे हुए रिश्ते को जोड़ा

1970 में ब्रिटेन (Britain) में रह रही लड़की ने यूरोप, नॉर्थ और साउथ अफ्रीका से गुजरते हुए ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया. दरअसल लड़की अपने बॉयफ्रेंड (John Orton) से ज्यादा लंबे समय तक दूरी बर्दाश नहीं कर पाई और उससे मिलने उसके घर तक पहुंच गई. 'द मिरर' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़का, लड़की को अपने घर पर देखकर चौंक गया और काफी खुश (Happy) हुआ.

शादी को हुए 50 साल

आपको बता दें कि अब इस कपल (Couple) की शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं. लड़के की उम्र अब 78 साल और लड़की की उम्र 74 साल हो चुकी है लेकिन अभी भी दोनों को वो एक पल अच्छी तरह से याद है. बता दें कि इनकी लव स्टोरी 1972 में एक अखबार (Newspaper) में भी पब्लिश हुई थी. कपल ने शादी की 50वीं सालगिरह पर पुराने दिनों को याद किया. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. 

वायरल हो रहा किस्सा

इनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रही है. बता दें कि जॉन तब प्लेबॉय नेचर के थे जबकि उरसुला को पार्टियों से सख्त नफरत थी. ब्रेकअप के बाद लड़की ने समुद्र (Sea) से लंबी यात्रा तय करके अपने प्यार की मिसाल दी. 1972 में शादी के बाद दोनों कनाडा (Canada) चले गए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news