Trending Photos
Government School Banda: यूपी के बांदा में एक सरकारी विद्यालय (Government School) में स्कूल की छात्राओं द्वारा कक्षा में झाड़ू लगाने वह साफ सफाई करने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो (Viral Video) में एक सरकारी इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में कुछ बच्चियां क्लास रूम में झाड़ू लगाते व साफ सफाई करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच करवा कर कार्यवाही की बात कही है. वायरल वीडियो जनपद के बड़ोखर खुर्द क्षेत्र के चिल्ली इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का है, जहां स्कूल की एक कक्षा के अंदर कुछ छात्राएं झाड़ू लगाती व साफ सफाई करती नजर आ रही हैं.
स्कूल में झाड़ू से साफ-सफाई करती हुई दिखी लड़कियां
इसके साथ ही दो छात्राएं कक्षा में बिछाई जाने वाली मैट को साफ करने के लिए कक्षा से बाहर विद्यालय परिसर में भी लाती हैं और उसकी धूल साफ कर रही होती हैं. तभी उनकी नजर वीडियो बनाने वाले पर पड़ जाती है और वहां से भाग जाती है. यह पूरा वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता कुशवाहा का कहना है कि बच्चे कभी विद्यालय में झाड़ू नहीं लगाते हैं. प्रधानाध्यापिका ने बताया की उन्होंने ने खुद रसोइयों (विद्यालय में खाना बनाने वाली महिलाओं) को बोल दिया है कि जिस समय वे बच्चों को कुछ समय के लिए बाहर बैठा कर पढ़ाती हैं, उस समय कक्षाओं की साफ सफाई कर दिया करें.
#बांदा के सरकारी विद्यालय में छात्राओं का झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने जांच के दिए निर्देश pic.twitter.com/yGPchWNJD0
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) August 31, 2022
सवाल पूछे जाने पर प्रिंसिपल ने दिया ऐसा जवाब
जब प्रधानाध्यापिका से यह सवाल पूछा गया कि लेकिन सुबह क्लास लगने से पहले बच्चे झाड़ू क्यों लगा रहे थे तो इसके बारे में उन्हें पता नहीं है. वही इस मामले में जब बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल से बात की गई तो उनका कहना है कि एक स्कूल में बच्चों द्वारा झाड़ू लगाने का मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की बीएसए के माध्यम से जांच कराकर मुनासिब कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-अतुल मिश्रा
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर