इस Sarkari School में टीचर भी पहनकर आते हैं यूनिफॉर्म, क्लास में छात्रों को यूं कराते हैं पढ़ाई
Advertisement
trendingNow11252573

इस Sarkari School में टीचर भी पहनकर आते हैं यूनिफॉर्म, क्लास में छात्रों को यूं कराते हैं पढ़ाई

Teacher in Uniform: बिहार के गया जिले में कुछ अलग देखने को मिला, जहां स्कूल में न सिर्फ छात्र बल्कि टीचर भी एक ही ड्रेस में आते हैं. यह सरकारी स्कूल (Government School) कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणात्मक बन चुका है.

 

इस Sarkari School में टीचर भी पहनकर आते हैं यूनिफॉर्म, क्लास में छात्रों को यूं कराते हैं पढ़ाई

Sarkari School: स्कूल में हमने छात्रों को अक्सर यूनिफॉर्म में आते हुए देखा है, लेकिन सभी शिक्षक एक ड्रेस में नहीं होते. बिहार के गया जिले में कुछ अलग देखने को मिला, जहां स्कूल में न सिर्फ छात्र बल्कि टीचर भी एक ही ड्रेस में आते हैं. यह सरकारी स्कूल (Government School) कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणात्मक बन चुका है. स्कूल में जब छात्र यूनिफॉर्म में नहीं आता तो टीचर डांट लगाते हैं और उन्हें ड्रेस में ही आने के लिए कहते हैं, लेकिन इस स्कूल में सभी ड्रेस में आते हैं.

स्कूल में यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल आते हैं टीचर

यह स्कूल बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मौजूद है. बांके बाजार प्रखंड के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक में यूनिफॉर्म में नजर आए. जहां स्कूली छात्र आसमानी शर्ट, गाढ़े नीले रंग के पैंट व स्कर्ट में दिखाई दिए, वहीं टीचर्स ने पिंक कलर की शर्ट और काले रंग की पैंट पहनी है. इस स्कूल में सीनियर छात्रों ने सफेद शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है. टीचर व छात्र रोजाना इन ड्रेस में स्कूल आते हैं. ऐसा बेहद ही कम देखा जाता है कि टीचर भी स्कूल ड्रेस में आए.

 

ट्विटर पर तस्वीरें हो रही हैं वायरल

ट्विटर पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने कई तस्वीरें शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गया जिले के नक्सल प्रभावित बांके बाजार प्रखंड के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के साथ शिक्षक यूनिफॉर्म में स्कूल आते हैं.' एक अन्य ट्वीट में यहां के प्रिंसिपल ने स्कूल के बारे में अधिक जानकारी दी.

स्कूल के प्रिंसिपल ने कही यह बात

प्रिंसिपल नागेश्वर दास ने लिखा, 'हमने स्कूल के सभी शिक्षकों, गार्डों और रसोइयों के साथ एक बैठक की, जहां हमने तय किया कि न केवल छात्र बल्कि शिक्षण और अन्य कर्मचारी भी यूनिफॉर्म में स्कूल आएं. मैंने अपने निजी कोष से वर्दी का पहला सेट उपलब्ध कराने का फैसला किया.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news