Grain ATM: वाह! कमाल हो गया, अब ATM से निकलेंगे गेहूं-चावल, देश के इस हिस्से से होगी शुरुआत
Advertisement
trendingNow11631149

Grain ATM: वाह! कमाल हो गया, अब ATM से निकलेंगे गेहूं-चावल, देश के इस हिस्से से होगी शुरुआत

Wheat And Rice: इस व्यवस्था के जरिए गेहूं और चावल लोगों को बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे. यह एटीएम बिल्कुल उसी तरह होगा, जैसे पैसों का एटीएम होता है. लेकिन इनमें से पैसे की बजाय गेहूं और चावल निकलता हुआ दिखाई देगा.

Grain ATM: वाह! कमाल हो गया, अब ATM से निकलेंगे गेहूं-चावल, देश के इस हिस्से से होगी शुरुआत

ATM For Grains In UP: क्या आपने कभी सोचा है कि जब एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं तो पैसों की जगह कुछ और भी निकलने लगे तो क्या यह संभव है. इसका जवाब मिल गया है और अब यह संभव हो सकेगा और आप एटीएम से ना सिर्फ पैसे ही निकालेंगे, बल्कि कुछ ऐसे एटीएम लगाए जाएंगे जिनकी मदद से आप अनाज भी निकालेंगे. यह प्रक्रिया बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाली है.

राशन वितरण में जबरदस्त बदलाव
दरअसल, उत्तर प्रदेश की सरकार अब एटीएम की तर्ज पर अनाज एटीएम लगाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके जरिए राज्य सरकार राशन वितरण में जबरदस्त बदलाव लाने के लिए विचार कर रही है. इतना ही नहीं इस बारे में उच्च स्तर पर प्रजेंटेशन हो चुका है. इसके अलावा पिछले दिनों लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में एक राशन की दुकान पर कुछ ऐसी ही मशीन लगाई भी गई थी. हालांकि वह सिर्फ एक प्रजेंटेशन था. 

सरकारी कोटे की दुकानों पर पायलट प्रोजेक्ट 
इसी कड़ी में अब कहा जा रहा है कि वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ में सरकारी कोटे की दुकानों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ऑटोमेटेड मल्टी कॉमोडिटी ग्रेन डिस्पेंसिंग सॉल्यूशन यानी अनाज एटीएम लगाए गए हैं. इनको सीधे ई-पॉस मशीन से जोड़ा गया है. इसके साथ ही पुरानी व्यवस्था में कोटे की दुकान पर लगी ई-पॉस मशीन पर कार्डधारक का अंगूठा लगने के बाद एक पर्ची निकलती है. इसी के आधार पर अनाज दिया जाता है.

इसके तहत जो मशीनें लगाई जा रही हैं उस मशीन को एटीएम कहा जाता है. फिलहाल ग्रीन एटीएम मशीन लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. जो काम पहले मैनुअली एक आदमी पर 10 मिनट से ज्यादा का समय लेता था वही काम अब मशीन की मदद से 2 मिनट में हो जाता है. इसकी कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि एक मशीन की कीमत 15-18 लाख रुपए तक की है.

हिंदी खबरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news