JCB: दुल्हन को बुलडोजर से 'उड़ाकर' विदा कराया, दूल्हे का स्वैग देखकर भौचक्के रह गए ससुराल वाले
topStories1hindi1558972

JCB: दुल्हन को बुलडोजर से 'उड़ाकर' विदा कराया, दूल्हे का स्वैग देखकर भौचक्के रह गए ससुराल वाले

Bulldozer Wedding: बहुत ही जोरदार तरीके से दूल्हे ने अपनी बारात का आगाज किया और जेसीबी पर बैठकर ऊपर लहराते हुए दुल्हन को विदा कराया. जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर ससुराल से घर लौटा तो वहां नवविवाहित जोड़े और बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया. इसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए हैं.

JCB: दुल्हन को बुलडोजर से 'उड़ाकर' विदा कराया, दूल्हे का स्वैग देखकर भौचक्के रह गए ससुराल वाले

Groom With JCB Taking Bride: दूल्हा और दुल्हन के वायरल होने वाले वीडियोज की कड़ी में एक और धमाकेदार वीडियो सामने आ चुका है. इस बार का वीडियो कुछ अलग है क्योंकि दूल्हे ने अपनी दुल्हन को ना तो कार में विदा कराया और ना ही किसी और वाहन से विदा कराया है. दूल्हे ने अपनी दुल्हन को बुलडोजर पर बैठाकर ससुराल से विदा कराया है. दूल्हे का स्वैग देखकर ना सिर्फ ससुराल वाले बल्कि उसकी शादी में आए मेहमान भी दंग रह गए.


लाइव टीवी

Trending news