Haryana Roadways Bus Video: एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में कुछ लोग जान को जोखिम में डालकर बस के भीतर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. भीड़ की वजह से लोगों को यह लग रहा है कि कहीं उन्हें समय पर बस नहीं मिली तो उन्हें बस अड्डे पर ही रुकना पड़ेगा. इस वजह से लोग बस के अंदर जबरदस्ती घुसे जा रहे हैं. इस दौरान यात्रियों को रोक पाना मुश्किल हो गया. हरियाणा के बस अड्डे पर आप बसों पर लटके हुए लोगों को देख सकते हैं. यह बेहद खतरनाक हो सकता है और लोगों को इस प्रकार के सफर करने से दूर रहना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा के रोडवेज बस में लड़की का स्टंट


यह वीडियो करीब 5-6 महीने पुराना है, लेकिन परीक्षा के दिनों में यह एक बार फिर वायरल हो रहा है. हरियाणा रोडवेज के एक सरकारी बस में भयंकर भीड़ नजर आई. बताया गया है कि यह भीड़ CET की परीक्षा की वजह से थी. बस के दरवाजे तक यात्री ठसाठस भरे हुए थे. इस दौरान एक लड़की ने कुछ ऐसा कि जिसका वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. एक लड़की ने चलती बस में चढ़ने के लिए घूमते हुए टायर के ऊपर मौजूद खिड़की का सहारा लिया. हालांकि, खिड़की के अंदर किसी शख्स ने लड़की का हाथ पकड़ लिया और उसे अंदर की तरफ खींच लिया.


 



 


खतरनाक स्टंट से जा सकती थी जान, वीडियो हुआ वायरल


लड़की इस दौरान बुरी तरह घायल या फिर जान भी जा सकती थी. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हुआ. लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो हैरान रह गए. वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा, 'हरियाणे की छोरी. नोट– वीडियो CET Exam का है. आप सभी से अनुरोध है अपनी जान जोखिम में न डाले. सुरक्षित यात्रा करें.' अभी तक इस वीडियो पर हजारों लाइक्स मिले, जबकि लाखों व्यूज आए. वीडियो देखने के बाद तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया इस वीडियो पर दी. एक यूजर ने हरियाणवी भाषा में लिखा,'म्हारी छोरी के छोरों से कम है, इब तो तुमने देख ली भी होगी.'


जरूर पढ़ें-


स्टेशन पर पीले रंग के बोर्ड पर क्यों लिखा होता है P.H.? नहीं होगा किसी को मालूम
दूल्हे की गलती से हुई दुल्हन के सामने बेइज्जती, फिर किया ऐसा काम; सोच में पड़ गए मेहमान
कराची की सड़क पर दौड़ती हुई दिखी पिंजरे वाली कार, अंदर बैठा रखे थे 3 बच्चे और फिर
सीरियल में 'स्पाइडर' बन गई TV एक्ट्रेस, Video देख लोगों की फटी की फटी रह गई आंखें
बारिश में दूल्हे ने एक हाथ में छाता तो दूसरे में थामा दुल्हन का हाथ, कुछ यूं लिए सात फेरे!
घर से स्कूटी चोरी कर भागने वाले थे चोर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि अपनी भी स्कूटी छोड़ गए
किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है? जवाब जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप
हाथी को केले का लालच दे रही थी लड़की, गुस्से में गजराज ने किया ऐसा; अटकी लोगों की सांसें
सभी मकानों को बेचकर Elon Musk ने लिया किराए का घर! अंदर की UNSEEN तस्वीरें हुई वायरल
शादी की पहली रात क्या हुआ? दुल्हन ने शेयर कर दिया बेडरूम का पूरा Video; देखकर दंग हुए लोग