बर्थडे पर दोस्तों ने दी मौत जैसी सजा! Video देखकर आपकी रूह तक कांप जाएगी
Advertisement
trendingNow12555288

बर्थडे पर दोस्तों ने दी मौत जैसी सजा! Video देखकर आपकी रूह तक कांप जाएगी

Hostel Boys Video: जन्मदिन पर केक काटने और हंसी-खुशी मनाने की परंपरा होती है, लेकिन इस वीडियो में जन्मदिन का लड़का एक अजीब और क्रूर मजाक का शिकार होता है. वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि यह तो दोस्तों ने बर्थडे पर मौत जैसी सजा दे डाली.

 

बर्थडे पर दोस्तों ने दी मौत जैसी सजा! Video देखकर आपकी रूह तक कांप जाएगी

Shocking Birthday Party: हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जो लड़कों के होस्टल में बर्थडे मनाने के तरीके पर गंभीर सवाल उठा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर निमील (@nimeeeeeel) ने पोस्ट किया, जो एक कॉलेज छात्र हैं और उनके 74,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस वीडियो में कुछ लड़के अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाते हुए एक ऐसी घटना को अंजाम देते हैं, जिसे कई लोगों ने चिंताजनक बताया है.

यह भी पढ़ें: सन 1996 से लग्जरी होटल्स में अय्याशी काटता रहा शख्स, पैसे देने से पहले भाग जाता; अब पकड़ा गया तो

बर्थडे पर दोस्तों ने दी खौफनाक सजा

आमतौर पर जन्मदिन पर केक काटने और हंसी-खुशी मनाने की परंपरा होती है, लेकिन इस वीडियो में जन्मदिन का लड़का एक अजीब और क्रूर मजाक का शिकार होता है. वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि यह तो दोस्तों ने बर्थडे पर मौत जैसी सजा दे डाली. वीडियो में दिखाया गया है कि लड़कों ने हॉस्टल के वाटर कूलर से बर्फीले ठंडे पानी से एक बाल्टी भरी और रात के समय उस पानी को अपने दोस्त पर उड़ेल दिया.

12 डिग्री सेल्सियस ठंड में डाला ठंडा पानी

इस घटना को और भी चौंकाने वाला यह बनाता है कि बाहर का तापमान सिर्फ 12 डिग्री सेल्सियस था, जिससे पानी के शॉवर से दोस्त की सेहत को खतरा हो सकता था. वीडियो में दिखाया गया है कि जन्मदिन वाले लड़के के हाथ-पैर बांध दिए गए थे और उसके कपड़े भी हटा दिए गए थे. वह ठंड से कांपते हुए पानी से नहाता है. इसके बाद, लड़कों ने उसे कुछ समय के लिए बाहर छोड़ दिया और फिर उसे अंदर लाकर जन्मदिन की पार्टी जारी रखी.

देखें वीडियो-

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nimeel (@nimeeeeeel)

 

चेहरे पर लगाए बेबी पाउडर और पोता काजल

लेकिन यह मुसीबत यहीं नहीं रुकी. लड़कों ने फिर अपने दोस्त से जन्मदिन का केक कटवाया, लेकिन वीडियो में एक और अजीब मोड़ आया. लड़कों ने उसे एक छोटे बच्चे की तरह तैयार किया, उसके चेहरे पर बेबी पाउडर लगाया और यहां तक कि उसकी आंखों में काजल भी लगा दिया. अब भी कंबल में लिपटे हुए जन्मदिन वाले लड़के को बिस्तर पर लिटा दिया गया और सजाया गया.

इस वीडियो ने तेजी से वायरल हो कर 73 लाख से ज्यादा व्यूज मिले और सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन आए. कुछ लोग इस मजाक को हास्यपूर्ण मानते हैं, जबकि कई लोग इसके हेल्थ पर असर को लेकर चिंतित हैं. कुछ यूजर्स ने इसे जन्मदिन का आघात तक कह दिया और पूछा कि क्या इस ठंडे पानी के शॉक से लड़के को दिल का दौरा तो नहीं पड़ गया. कुछ ने इस घटना पर आरोप लगाया कि लड़कों ने मजाक की सीमा पार कर दी.

Trending news