IT के छात्रों ने रॉकेट की तरह उड़ा दिया पानी का ड्रम, देखकर लोग बोले- चंद्रयान-4 सक्सेसफुली लॉन्च
Advertisement
trendingNow12498663

IT के छात्रों ने रॉकेट की तरह उड़ा दिया पानी का ड्रम, देखकर लोग बोले- चंद्रयान-4 सक्सेसफुली लॉन्च

Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्रों ने एक नीले रंग के पानी के ड्रम के नीचे पटाखा रखकर उसे रॉकेट की तरह आसमान में लॉन्च कर दिया. 

IT के छात्रों ने रॉकेट की तरह उड़ा दिया पानी का ड्रम, देखकर लोग बोले- चंद्रयान-4 सक्सेसफुली लॉन्च

Video Viral: दिवाली के दिन सोशल मीडिया पर पटाखों के कई वीडियो वायरल हुए. इन वीडियो में लोग अपने घरों और सड़कों पर पटाखे जलाते हुए दिखे. रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पटाखों की आवाज़ ने त्योहार की रौनक को और बढ़ा दिया. 

 
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्रों ने एक नीले रंग के पानी के ड्रम के नीचे पटाखा रखकर उसे रॉकेट की तरह आसमान में लॉन्च कर दिया. यह वीडियो दिवाली के सीजन में बनाया गया था और इसे अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

रॉकेट की तरह आसमान में लॉन्च कर दिया पानी के ड्रम 

वीडियो में दिखाया गया है कि चार छात्र एक नीले रंग के पानी के ड्रम के नीचे पटाखा रखते हैं और फिर तेजी से वहां से भाग जाते हैं. कुछ ही सेकंड बाद जोरदार धमाका होता है और ड्रम रॉकेट की तरह आसमान में उड़ जाता है. यह वीडियो देखकर बालकनी में खड़े अन्य छात्र भी हैरान रह जाते हैं और तालियों और सीटी की आवाजें सुनाई देती हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by cistales (@cis_tales)

यूजर ने लिखा, चंद्रयान-4 परीक्षण सक्सेसफुली

इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लड़कों के लिए ऐसे नजारे देखना जीवन की सबसे बड़ी खुशी होती है". दूसरे ने लिखा, "यह सिर्फ बॉयज हॉस्टल में हो सकता है". तीसरे ने मजाक में कहा, "इस वीडियो को देखकर तो नासा वाले भी इन लड़कों को ढूंढ रहे होंगे". चौथे यूजर ने कहा, "पड़ोसी पाकिस्तान में इस घटना को अपना चंद्र मिशन माना होगा". वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "चंद्रयान-4 परीक्षण सक्सेसफुली."

फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी किया कमेंट 

यह वीडियो आईआईटी धनबाद के छात्रों द्वारा बनाया गया है और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 108 मिलियन यानी करीब 10 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और 68 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Trending news