Shocking: पालतू कुत्ते को बचाने के लिए मालिक ले बैठा शेर से पंगा! देखें वायरल Video
Advertisement
trendingNow11419235

Shocking: पालतू कुत्ते को बचाने के लिए मालिक ले बैठा शेर से पंगा! देखें वायरल Video

Lion Attack: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Trending Video) में एक शख्स को अपने कुत्ते की जान बचाने के लिए शेर से पंगा लेते हुए देखा जा सकता है. 

Shocking: पालतू कुत्ते को बचाने के लिए मालिक ले बैठा शेर से पंगा! देखें वायरल Video

Dog VS Lion: सोशल मीडिया पर जंगल से जुड़े कई हैरान कर देने वाले वीडियोज पोस्ट (Share) किए जाते हैं. इनमें से कुछ जंगली जानवरों की फाइट के होते हैं तो कुछ वीडियोज में इन जानवरों (Wild Animals) के संघर्ष से भरे जीवन की झलक दिखाई देती है. इस वीडियो को देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा रहा है. 

शेर ने किया कुत्ते पर हमला

इस वीडियो में दो कुत्तों और एक खतरनाक शेर (Lion) को देखा जा सकता है. देखने से ये शिकारी पहाड़ी शेर लग रहा है. शेर भागता हुआ जाता है और अपने आगे चल रहे कुत्ते पर हमला (Attack) बोल देता है. तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...

बीच में आ गया कुत्ते का मालिक

जैसे ही मालिक (Pet Owner) अपने कुत्ते की जान पर खतरे को मंडराते हुए देखता है तो शेर की तरफ हाथ में छड़ी जैसी चीज लेकर बढ़ने लगता है. अपने कुत्ते (Dog) को बचाने के लिए शख्स शेर पर इसी छड़ी की बरसात करने लगता है यानी शेर को पीटने लगता है जिससे ये शिकारी (Hunter) उसके कुत्ते को छोड़कर भाग जाए. आखिरकार शख्स की बहादुरी और सावधानी की वजह से उसका पालतू कुत्ता (Pet Dog) मौत के मुंह से बाहर आ जाता है. 

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किया गया है. कुछ लोग सवाल करते दिखाई दिए कि क्या आप अपने कुत्ते के लिए शेर से भिड़ सकते हैं. महज कुछ ही सेकेंड का ये वीडियो इस कुत्ते और मालिक का प्यार (Love) दर्शाने के लिए काफी है. कई लोग मालिक के जज्बे को सल्यूट करते नजर आए. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news