Lip Tattoo: होंठ पर टैटू बनवाना भारी पड़ गया..गुब्बारे जैसा फूल आया, अब मुंह दिखाने के लायक भी नहीं लड़की
Advertisement
trendingNow11707900

Lip Tattoo: होंठ पर टैटू बनवाना भारी पड़ गया..गुब्बारे जैसा फूल आया, अब मुंह दिखाने के लायक भी नहीं लड़की

Permanent Makeup: चौंकाने वाली बात यह रही कि इस टैटू को लड़की ने इस वजह से बनवाया क्योंकि वह अपने होठों पर परमानेंट रेडनेस लगवाना चाहती थी. लेकिन उसे क्या पता था कि उसे लेने के देने पड़ जाएंगे और उसका पूरा का पूरा चेहरा बिगड़ जाएगा.

Lip Tattoo: होंठ पर टैटू बनवाना भारी पड़ गया..गुब्बारे जैसा फूल आया, अब मुंह दिखाने के लायक भी नहीं लड़की

Lips Tattoo Fail: पिछले काफी समय से टैटू को लेकर युवाओं के बीच अलग दीवानगी है. लड़की और लड़के दोनों अपने शरीर के अजीबोगरीब हिस्सों पर टैटू बनवाते दिखाई देते हैं. कई बार वे सफल होते हैं तो कई बार असफल होते हैं. इसी कड़ी में कोलंबिया की एक लड़की ने अपने होंठ पर परमानेंट टैटू बनवाने की कोशिश की. उसकी इच्छा थी कि उसके होंठ हमेशा से लाल दिखें, इसके लिए उसने मशीन से होंठ पर टैटू बनवा लिए. लेकिन जब वह टैटू बनवाकर घर आई तो उसके साइड इफेक्ट शुरू हो गए. हुआ यह कि धीरे-धीरे उसके होंठ गुब्बारे की तरह फूल गए.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लड़की का नाम केलेन है. यह लड़की लंबे समय से अपने होठों पर टैटू बनवाना चाह रही थी. इसके लिए वह कोलंबिया के एक मशहूर टैटू बाजार में पहुंच गई. हालांकि उसके घरवालों ने होठों पर टैटू बनवाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी और वहां टैटू के प्रोफेशनल एक्सपर्ट के द्वारा उसने होठों पर टैटू बनवा लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक बहुत छोटी-छोटी मेडल्स के सहारे उसके होठों पर टैटू बनाया गया उसने काफी दर्द भी सही लेकिन आखिरकार वह टैटू बनवा कर घर आई. जैसे ही घर पहुंची उसके होठों पर बेतहाशा दर्द होने लगा. अगले कुछ दिन के अंदर उसके होंठ गुब्बारे की तरफ फूल आए. बताया जा रहा है कि उसने पेन किलर खाकर अपने दिन काटे हैं.

अब वह डॉक्टरों से अपना इलाज करा रही है. उसने खुद यह कहानी अपने सोशल मीडिया स्पेस में बताई है. उसने कहा कि वह अपने मुंह को दिखाने लायक भी नहीं बची है और अब अपनी गलती पर पछता रही है. फिलहाल उसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग टैटू बनवाने वालों को चेतावनी देने लगे और कहने लगे कि उलूल-जुलूल तरीके से टैटू बनवाने पर यही होता है. टैटू बनवाने वालों को काफी अलर्ट रहना चाहिए और प्रकृति द्वारा दी गई शरीर से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.

Trending news