Kiss के चक्कर में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पत्नी को चूमने के लिए किया मूंछ का ऐसा हाल
Advertisement
trendingNow11640706

Kiss के चक्कर में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पत्नी को चूमने के लिए किया मूंछ का ऐसा हाल

World Longest Mustache: मूंछ नहीं तो कुछ नहीं.. ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. बड़े-बुजुर्ग मूंछ को मर्द की शान मानते हैं. मूंछ को लेकर कई कहानी-किस्से बन चुके हैं. आज भी देश की कई जगहों पर पुरुष की मर्दानगी को मूंछ से जोड़कर देखा जाता है.

Kiss के चक्कर में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पत्नी को चूमने के लिए किया मूंछ का ऐसा हाल

World Longest Mustache: मूंछ नहीं तो कुछ नहीं.. ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. बड़े-बुजुर्ग मूंछ को मर्द की शान मानते हैं. मूंछ को लेकर कई कहानी-किस्से बन चुके हैं. आज भी देश की कई जगहों पर पुरुष की मर्दानगी को मूंछ से जोड़कर देखा जाता है. हम आपको मूंछ का जो किस्सा सुनाने जा रहे हैं, वह मूंछों के सभी किस्सों से बेहद अलग और दिलचस्प है. हम आपको दुनिया की सबसे लंबी मूंछ से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं. 

पहले आपको बता दें कि दुनिया की सबसे लंबी मूंछ का कीर्तिमान पॉल स्‍लोसर (Paul Slosar) के पास है. उनकी लंबी मूंछ ही उनकी पहचान है. पॉल स्‍लोसर पर वो कहावत भी सटीक बैठती है.. मूंछ नहीं तो कुछ नहीं. क्योंकि उनकी मूंछ 2 फीट 1 इंच (63.5 cm) चौड़ी है.

fallback

दुनिया के दिग्गज से दिग्गज मूंछ वाले भी पॉल स्लोसर की मूंछ के आगे फेल हैं. उनकी लंबी मूंछ का किस्सा जग जाहिर है. वे अपनी मूंछ के चलते अपना नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में भी दर्ज करा चुके हैं. अब आपको बताते हैं स्लोसर को किस बात ने अपनी मूंछ को दुनिया की सबसे अलग मूंछ बनाने के लिए प्रेरित किया.

fallback

इसका श्रेय जाता है स्लोसर की पत्नी को. एक दिन पॉल जब अपनी पत्नी को किस करना चाहे तो, उन्होंने मना कर दिया. पत्नी ने कहा कि उनकी ट्रिम्‍ड मूंछ से उन्हें दिक्कत होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पॉल की ट्रिम्ड मूंछ कांटों की तरह थी और किस के दौरान पत्नी को चुभती थी. जिसके बाद से ही पॉल ने अपनी मूंछ को ट्रिम करना बंद कर दिया. 30 साल हो गए पॉल ने अपनी मूंछ ट्रिम नहीं की है. उनकी मूंछ इतनी लंबी है जितनी एक 4 महीने के बच्‍चे की लंबाई होती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news