शख्स ने खुद का मेकअप करके लिया 'भगवान हनुमान' का भव्य रूप, देखकर नहीं होगा आपको यकीन
Advertisement
trendingNow11659208

शख्स ने खुद का मेकअप करके लिया 'भगवान हनुमान' का भव्य रूप, देखकर नहीं होगा आपको यकीन

Lord Hanuman Make Up: एक शख्स अपने शानदार मेकअप स्किल के लिए वायरल हो गया है और यह आपको भी हैरान कर देगा. भारत के एक मेकअप आर्टिस्ट विवेक तिवारी ने सिर्फ मेकअप का यूज करके भगवान हनुमान में अपने अविश्वसनीय ट्रांसफॉर्म के साथ कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

 

शख्स ने खुद का मेकअप करके लिया 'भगवान हनुमान' का भव्य रूप, देखकर नहीं होगा आपको यकीन

Make-Up Artist's Transformation Into Lord Hanuman: एक शख्स अपने शानदार मेकअप स्किल के लिए वायरल हो गया है और यह आपको भी हैरान कर देगा. भारत के एक मेकअप आर्टिस्ट विवेक तिवारी ने सिर्फ मेकअप का यूज करके भगवान हनुमान में अपने अविश्वसनीय ट्रांसफॉर्म के साथ कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वीडियो शेयर किया और वीडियो देखने के बाद यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह किसी किसी शख्स ने बनाया. क्लिप को 12 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और कई लोग उनकी अनूठी प्रतिभा से चकित हैं.

आर्टिस्ट ने किया भगवान हनुमान जैसा मेकअप 

वीडियो की शुरुआत में आप विवेक को अपने चेहरे पर ब्रश करते हुए देख सकते हैं. खुद को भगवान हनुमान के मेकअप में ट्रांसफॉर्म करते वक्त कई सारे प्रॉप्स का भी यूज किया. उन्होंने अपने जादुई ट्रांसफॉर्मेशन के लिए विभिन्न प्रकार के मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज किया. रिजल्ट आपको निश्चित रूप से प्रसन्न करने वाला है. विवेक की अविश्वसनीय मेकअप प्रतिभा को नेटिजन्स से प्रशंसा मिली, और यह क्लिप आपको हैरानी में डाल देगी.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VIVEK TIWARI (@vivantiwari_official)

 

वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

विवेक ने कैप्शन में लिखा, "भगवान हनुमान का मेकअप पहली बार इंटरनेट पर देखा गया. इस मेकअप लुक को हासिल करने में मुझे लगभग 12 घंटे लगे, प्रॉप्स और प्रोस्थेटिक्स बनाने में 6 दिन. मैंने इस लुक पर 45 हजार रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं, आशा है कि आप इसे पसंद करेंगे." वीडियो को अब तक 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स ने विवेक के एपिक मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन को बेहद पसंद किया और उनके शानदार स्किल के लिए कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. जबकि कुछ ने उनके काम की प्रशंसा की, दूसरों ने कहा कि वे अंतर की पहचान नहीं कर सके.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |

Trending news