Faster Clapper: इस बीस साल के लड़के का नाम डैल्टन मेयर है और इसे नए स्पीड क्लैपर का खिताब जीता है. इससे पहले एक मिनट में सबसे ज्यादा ताली बजाने का रिकॉर्ड एली बिशप के नाम था जिसने एक मिनट में 1103 बार ताली बजाने का रिकॉर्ड बनाया था.
Trending Photos
Man Claps 1140 Time In A Minute: हम लोग दैनिक जीवन में कई बार ऐसा मौका पाते हैं जब हम ताली बजाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि एक मिनट में आप कितनी बार ताली बजा सकते हैं. एक लड़के ने हजार का आंकड़ा पार करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया. इस लड़के ने एक मिनट में 1140 तालियां बजाई. इसका मतलब हुआ कि एक सेकेंड में 19 तालियां बजाने का रिकॉर्ड लड़के ने अपने नाम किया.
एक मिनट में 1140 तालियां
दरअसल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया गया है. इसमें यह भी दिख रहा है कि कैसे इस लड़के ने यह कारनामा कर दिखाया है. इस लड़के का नाम डैल्टन मेयर है और यह अमेरिका का रहने वाला है. इस लड़के ने एक मिनट में 1140 तालियां बजा डालीं.
कलाई और उंगलियों का इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डैल्टन मेयर ने रिकॉर्ड बनाने के लिए कलाई की ताली वाली तकनीक का इस्तेमाल किया था. इस तकनीक में कलाई और उंगलियों का इस्तेमाल करके दूसरे हाथ की हथेली पर ताली मारनी होती है. यह भी बताया जा रहा है कि लड़के ने यह अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड मार्च में ही बनाया था जो अब जाकर अप्रूव हुआ है.
बता दें कि इस रिकॉर्ड को आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है और गिनीज बुक में यह रिकॉर्ड शामिल हो गया है. इससे पहले एक मिनट में सबसे ज्यादा ताली बजाने का रिकॉर्ड एली बिशप के नाम था जिसने एक मिनट में 1103 बार ताली बजाने का रिकॉर्ड बनाया था.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर