Optical Illusion: आप ऐसा सिर्फ दस सेकंड में कर ले जाते हैं तो आप जीनियस कहलाएंगे. हालांकि आगे हम बता रहे हैं कि यह मेंढक कहां है. ध्यान से देखने पर पता चल जाएगा कि यह कहां है.
Trending Photos
Find Frog in the Photo: एक बार हम फिर मेंढक वाला ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं लेकिन यह कुछ अलग तरह का है. असल में ऑप्टिकल इल्यूजन की खूबी भी यही है कि ये हमारी आंखों और दिमाग के साथ धोखा देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसी तस्वीरें हमें विश्वास दिलाती हैं कि जो हम देखते हैं वही सच्चाई है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह तस्वीर कुछ ऐसी ही है जिसमें मेंढक को ढूंढना है.
रंग बिरंगे पत्तों के बीच बैठा मेंढक
दरअसल, यह एक ऐसी तस्वीर है जिसे देखकर लग रहा है कि किसी पेड़ के नीचे रंग बिरंगे पत्ते गिरे हैं और उन सबका रंग अलग-अलग है. इन्हीं पत्तों के बीच एक मेंढक बैठा हुआ है. तस्वीर में इसी मेंढक को ढूंढकर बताना है कि वह कहां है. ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर दिमाग हिला देने वाली तस्वीर है.
सिर्फ पांच प्रतिशत ही जीनियस
इस तस्वीर की मजेदार बात यह है कि यह मेंढक एकदम से नहीं दिख रहा है. तस्वीर में दिख रहा है कि गिरे हुए कुछ पत्ते लाल रंग के हैं तो वही कुछ पत्ते गुलाबी जबकि कुछ और रंग के हैं. लेकिन इन तमाम पत्तों के बीच अचानक से वह मेंढक नहीं दिख रहा है. लेकिन अगर आप यह मेंढक ढूंढ़ ले गए तो जीनियस कहलाएंगे. हालांकि आगे हम बता रहे हैं कि मेंढक कहां है.
जानिए क्या है सही जवाब
असल में इस तस्वीर में यह मेंढक ऊपर की तरफ बैठा हुआ है. सच तो यह है कि मेंढक एकदम पत्ते के ही आकर का है. ध्यान से देखिए तो तस्वीर की बाईं तरफ ऊपर से चौथे नंबर पर पत्ते की बजाय मेंढक ही बैठा हुआ है. मेंढक को तस्वीर के साथ ऐसे सेट किया गया जैसे दिखे ही ना लेकिन ध्यान से देखने पर पता चल जाता है कि मेंढक कहां है.
(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)