आधी रात पंडितजी बोलने लगे ऐसी बातें, सुनकर मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन ने भी झुका लिया सिर
topStories1hindi1556123

आधी रात पंडितजी बोलने लगे ऐसी बातें, सुनकर मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन ने भी झुका लिया सिर

Panditji Funny Video: कभी-कभी तो पंडित जी के परिवार के कई सदस्य शादी में जाकर मंत्रोच्चारण करते हैं. हालांकि, कुछ यंग होते हैं जो फटाफट शादियां करवा देते हैं लेकिन कुछ बुजुर्ग पंडितजी होते हैं जो आराम में शादी में वक्त लेते हैं.

 

आधी रात पंडितजी बोलने लगे ऐसी बातें, सुनकर मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन ने भी झुका लिया सिर

Bride Groom Video: शादी के सीजन में देशभर के तमाम पंडितों के पास बिल्कुल भी वक्त नहीं होता. कभी-कभी तो पंडित जी के परिवार के कई सदस्य शादी में जाकर मंत्रोच्चारण करते हैं. हालांकि, कुछ यंग होते हैं जो फटाफट शादियां करवा देते हैं लेकिन कुछ बुजुर्ग पंडितजी होते हैं जो आराम में शादी में वक्त लेते हैं. घर-परिवार के लोग उन्हें जल्द से जल्द शादी करवाने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं. दरअसल, दूल्हा और दुल्हन थकान की वजह से नींद में होते हैं और शादी को रस्मों को जल्द ही पूरा करने के लिए कहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिला. आधी रात पंडितजी जी ऐसा मंत्रोच्चाण करने लगे कि किसी को समझ में ही नहीं आया.


लाइव टीवी

Trending news