एयरपोर्ट पर सामान का इंतजार करते-करते परेशान हुए यात्री तो मशहूर शख्स ने किया ऐसा
Advertisement
trendingNow12066838

एयरपोर्ट पर सामान का इंतजार करते-करते परेशान हुए यात्री तो मशहूर शख्स ने किया ऐसा

Kochi Airport: कोच्चि एयरपोर्ट पर यात्रियों का इंतजार अचानक संगीत की खुशनुमा आवाज से बदल गया, जब मशहूर भारतीय मृदंग वादक शिवमणि ने वहीं पर ताल बजानी शुरू कर दी. 

 

एयरपोर्ट पर सामान का इंतजार करते-करते परेशान हुए यात्री तो मशहूर शख्स ने किया ऐसा

Viral Video: कोच्चि एयरपोर्ट पर बीते मंगलवार को यात्रियों का इंतजार अचानक संगीत की खुशनुमा आवाज से बदल गया, जब मशहूर भारतीय मृदंग वादक शिवमणि ने वहीं पर ताल बजानी शुरू कर दी. दरअसल, फ्लाइट से उतरने के बाद जब यात्री अपने सामान की कन्वेयर बेल्ट पर इंतजार कर रहे थे, 40 मिनट बीत चुके थे, लेकिन उनका सामान नहीं आया. तभी 64 साल के शिवमणि, जो खुद उसी फ्लाइट के यात्री थे, उन्होंने अपनी कला से इन्तजार कर रहे लोगों को मजेदार सरप्राइज दिया. शिवमणि ने कन्वेयर बेल्ट की रेलिंग पर ही अपनी ड्रमस्टिक्स से ताल बजाना शुरू कर दिया और एआर रहमान के मशहूर गाने 'हम्मा हम्मा' की धुन छेड़ दी.

इंतजार कर रहे यात्रियों को शिवमणि ने किया इंटरटेन

एक साथी यात्री ने इस अनोखे संगीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जहां देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. एक्स यूजर शीतल मेहता ने वीडियो के साथ लिखा, "हमें कोच्चि हवाईअड्डे पर उतरे हुए 40 मिनट हो गए हैं और हम अभी भी अपने बैग के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तेजित होने के बजाय, हम एक साथी यात्री द्वारा मनोरंजन कर रहे हैं." वीडियो देखकर लोगों को बहुत खुशी हुई और वे शिवमणि की तारीफ करने लगे. उन्होंने बताया कि कैसे शिवमणि ने सिर्फ सामान के इंतजार को यादगार अनुभव बना दिया. 

 

 

वीडियो देख लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा, ""वो कोई मामूली साथी यात्री नहीं हैं, वो तो मशहूर मृदंग वादक शिवमणि सर हैं. आप कितने खुशकिस्मत हैं कि आपको उनका लाइव परफॉर्मेंस मुफ्त में देखने को मिला. वो कितने जमीन से जुड़े हुए हैं. खुद को किसी बड़े स्टार की तरह नहीं मानते." एक अन्य यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, "अगर शिवमणि सर मेरे सामने भी ऐसा करते तो मुझे अपना लेट सामान मिलने की जरा भी परवाह नहीं होती. शीतल और उनके साथी कितने खुशकिस्मत हैं. ऐसी और पब्लिक जगहों की जरूरत है जहां कला जिंदगी को और रंगीन बना दे!"

Trending news