Pet Cat: पालतू बिल्ली के लिए महिला ने 7 लाख खर्च कर दिए, बाद में ऐसी सच्चाई पता चली..पैरों तले जमीन खिसक गई!
Advertisement

Pet Cat: पालतू बिल्ली के लिए महिला ने 7 लाख खर्च कर दिए, बाद में ऐसी सच्चाई पता चली..पैरों तले जमीन खिसक गई!

Cat Health: महिला को लगा कि उसकी बिल्ली को एक बीमारी है इसके बाद डॉक्टर के पास गई. यहीं से यह कहानी शुरू हुई और उस महिला ने बिल्ली के ऊपर सात लाख रुपए खर्च कर दिए. आखिर में जब कोई फायदा नहीं हुआ तब जाकर महिला को कुछ और सच्चाई पता चली.

Pet Cat: पालतू बिल्ली के लिए महिला ने 7 लाख खर्च कर दिए, बाद में ऐसी सच्चाई पता चली..पैरों तले जमीन खिसक गई!

Woman Pet Cat: दुनिया में तमाम ऐसे लोग हैं जिनको पालतू बिल्लियां काफी पसंद होती हैं. वे बिल्लियों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं. लेकिन कई बार जब उनकी तबीयत खराब होती है तो लोग दुखी भी हो जाते हैं. हाल ही में पालतू बिल्ली को लेकर सोशल मीडिया के एक स्पेस में चर्चा चल रही थी तो एक केस स्टडी का हवाला दिया गया. इसमें बताया गया कि एक महिला की पालतू बिल्ली की तबीयत खराब हुई, लेकिन आखिर में महिला को कुछ और पता चल गया.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कुछ पुरानी है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया के स्पेस में चर्चा हुई तो फिर से लोगों के सामने आ गई. हुआ यह कि ऑस्ट्रेलिया की एक महिला अपनी बिल्ली को लेकर डॉक्टर के पास गई और उसने कहा कि उसकी बिल्ली को अजीब तरह की बीमारी हो गई है. यह ना तो सही से खा रही है और ना तो सही से सांस ले पा रही है. ऐसा लग रहा है कि इसको बहुत तगड़ी बीमारी हो गई है. 

डॉक्टरों ने बिल्ली को दवाई देकर कहा कि सही हो जाएगी. अगले दिन महिला फिर अस्पताल पहुंच गई और उसने कहा कि ये अजीब तरीके से देखती है और तिरछी नजरों से देखती है. कई बार तेजी से सांस लेने लगती है. कुछ समय बाद महिला दूसरे डॉक्टर के पास पहुंची तो वहां भी कोई बीमारी नहीं निकली. फिर महिला एक बड़े अस्पताल पहुंची तो वहां बिल्ली को एडमिट कर लिया गया. महिला ने बिल्ली के इलाज में सात लाख रुपए खर्च कर दिए.

कई दिनों के बाद स्थिति वैसी ही बनी रही तो महिला उसको घर ले आई. आखिर में वह एक बिल्ली पालने वाले शख्स के पास पहुंची तो पता चला कि बिल्ली को सिर्फ इस तरह करने की आदत पड़ गई है और उसको कोई बीमारी नहीं है. फिर जाकर महिला को समझ में आया क्योंकि बिल्ली तेज तर्रार तरीके से हरकत करती थी. बस दिन में सिर्फ एक दो बार वह अजीब तरीके से हरकत करती थी. उसको कोई बीमारी नहीं निकली.

Trending news