दुनिया (World) में कई ऐसी जगह हैं, जो इतनी विचित्र हैं कि उन्हें देखकर अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता है. ऐसी ही एक जगह है अमेरिका (America) में, जिसकी खूबसूरती और राज जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल यह एक रहस्यमयी गुफा (Mysterious Cave) है, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
यह रहस्यमयी गुफा (Mysterious Cave) दुनिया की सबसे खूबसूरत गुफा है. यह गुफा अमेरिका (America) के दूरदराज इलाके में स्थित है. इस आलीशान गुफा का नाम 'बेखम क्रीक लॉज' (Beckham Creek Cave Lodge) है.
अमेरिका के अरकंसास (Arkansas of America) में यह गुफा स्थित है. यह एक रिमोट क्षेत्र है. गुफा को बमबारी से बचने के लिए इसे शेल्टर होम की तरह यूज किया जाता था, लेकिन अब इस गुफा को होटल बना दिया गया है.
साल 1988 में इस गुफा (Cave) को होटल (Hotel) बना दिया गया था. जब इस गुफा को होटल बनाया गया था, उस समय इसे बदलने में 20 लाख रुपये खर्च हुए थे. आप जानकर दंग रह जाएंगे कि इस गुफा में दुनिया के सारे ऐशोआराम और सुविधाएं मौजूद हैं, जो हर कोई सिर्फ सपने में ही देखता है.
इस गुफा रूपी होटल की गिनती फाइव स्टार (Five Star) होटल में होती है. यहां एक रात रुकने का किराया किसी फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा है. गुफा को रेनोवेट करने के बावजूद आज भी इसकी सादगी बरकरार रखी गई है.
गुफा में एक खूबसूरत वॉटरफॉल (Waterfall) बनाया गया है. यहां रुकने वाले सैलानियों को यह प्रकृति के करीब कर देता है. गुफा में एक रात रुकने का किराया करीब 1 लाख 12 हजार रुपये है.
गौरतलब है कि इस गुफा की कीमत करीब 19 से 20 करोड़ रुपये मानी जा रही है. इस गुफा में बस 4 बेडरूम तथा 4 ही वॉशरूम हैं. आपको यहां एकदम जंगल वाली फीलिंग आएगी. इस गुफा की लग्जरी लाइफ आपको यहां से जाने नहीं देगी. अब तक लोगों ने शेर की गुफा के बारे में सुना होगा लेकिन इस इंसानी गुफा की खूबसूरती देखते बनती है. इस गुफा में रुकने के लिए हेलिकॉप्टर से भी आया जा सकता है. यहां एक हेलीपैड भी बनाया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़