Advertisement
trendingPhotos796653
photoDetails1hindi

पहले लड़कों को अदाओं में फंसाती है ये खूबसूरत Model, फिर सरेआम उतार देती है इज्जत

अमेरिका (America) की इंस्टाग्राम मॉडल स्टार पेज वूलन (Instagram Model Paige Woolen) ने इन दिनों धोखेबाज पार्टनर्स को बेनकाब करने का अभियान छेड़ा हुआ है. वह अपनी महिला फॉलोअर्स की मदद करने के उद्देश्य से उनके पार्टनर्स का कैरेक्टर टेस्ट (Character Test) करती हैं.

धोखेबाज लड़कों को किया बेनकाब

1/4
धोखेबाज लड़कों को किया बेनकाब

पेज वूलन ने बताया कि ‘उन्होंने कई ऐसे लोगों को मैसेज किए, जिनके सोशल मीडिया प्रोफाइल में उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड है. ऐसे लोगों ने भी मुझसे बात की और मिलने को बुलाया. जिसके बाद मैंने उनसे चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए और उनको सबक सिखाया’.

गर्लफ्रेंड होने के बाद भी लोग मिलने को तैयार

2/4
गर्लफ्रेंड होने के बाद भी लोग मिलने को तैयार

पेज वूलन ने एक वाकया बताया कि ‘एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ काफी सारी तस्वीरें डाली हुईं थीं. तस्वीरों को देखकर ऐसा महसूस हो रहा था कि दोनों के बीच बेहद प्यार है. लेकिन वूलन ने जैसे ही उस शख्स से चैट किया वो फौरन मिलने के लिए राजी हो गया’.

 

चैट के दौरान ईमानदार लोग भी मिले- पेज वूलन

3/4
चैट के दौरान ईमानदार लोग भी मिले- पेज वूलन

मॉडल पेज वूलन ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘उन्हें इस कैरेक्टर टेस्ट में कुछ अच्छे लोग भी मिले. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने चैट के दौरान पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बता दिया या फिर मैसेज का जवाब ही नहीं दिया’. 

महिला फॉलोअर्स की मदद से मिलता है सुकून

4/4
महिला फॉलोअर्स की मदद से मिलता है सुकून

पेज वूलन ने कहा कि ‘मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल अपनी महिला फॉलोअर्स के लिए करना पसंद करती हूं. अपनी महिला फॉलोअर्स की मदद करने से मुझे बेहद सकून मिलता है’.

ट्रेन्डिंग फोटोज़