25 साल की डार्सी रिचर्ड्स (Darcie Richards) बेहद ही टैलेंटेड हैं और वह घरों को बनाने के लिए ईंट जुड़ाई का काम करती है. सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद डार्सी रिचर्ड्स निर्माण उद्योग में काम करने के लिए और अधिक महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं.
नॉरफ्लॉक (Norfolk) में बिल्डर डार्सी रिचर्ड्स (Darcie Richards) अपने भाइयों के साथ अपने पिता की बिल्डिंग कंपनी में काम करती हैं. वे इंटरनेट सेंशेसन और सोशल मीडिया स्टार हैं.
एटलबोरो (Attleborough) की 25 वर्षीय ईंट बनाने वाली डार्सी रिचर्ड्स (Darcie Richards) निर्माण उद्योग में करियर बनाने के लिए महिलाओं और युवा लड़कियों को प्रेरित करती रही हैं. डार्सी ने लगभग दो साल पहले एक यात्रा के बाद घर लौटकर अपना करियर शुरू कर दिया था और उन्हें यह काम बेहद पसंद था.
डार्सी के पिता पिछले 30 साल से निर्माण उद्योग के काम में लगे हुए हैं और डार्सी जब यात्रा से वापस लौंटी तो उन्होंने अपने पिता के साथ काम करने का फैसला लिया और फिर इसी काम जुट गईं.
अब डॉर्सी रिचर्ड्स अपने परिवार के इस काम में लग गई है हैं और रिचर्ड्स बिल्डर्स की एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गई हैं. वह अपने काम के वक्त की फनी मोमेंट वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इतना ही नहीं, डॉर्सी ट्यूटोरियल, अपने पिता और भाइयों के साथ मज़ेदार पलों के वीडियो भी पोस्ट करती हैं, जोकि इंटरनेट जमकर हिट हो गई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़