Advertisement
trendingPhotos913671
photoDetails1hindi

Bill Gates यहां गर्लफ्रेंड के साथ मनाते थे छुट्टियां, देखें अंदर की आलीशान Photos

जैसे ही माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने अपनी पत्नी से तलाक की घोषणा की तो कुछ ही दिन बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि बिल गेट्स हर साल लंबी छुट्टियां लेते थे. 

गर्लफ्रेंड संग यहां छुट्टियां मनाते थे गेट्स

1/5
गर्लफ्रेंड संग यहां छुट्टियां मनाते थे गेट्स

बिलेनियर जोड़ी बिल गेट्स (Bill Gates) और मेलिंडा गेट्स ने 3 मई को अपने तलाक की घोषणा ट्विटर पर किया, जिसके बाद दुनियाभर के लोग इस फैसले से हैरान हो गए. तलाक की घोषणा के कुछ दिनों बाद, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने अपने पूर्व गर्लफ्रेंड एन विनब्लैड (Ann Winblad) के साथ सालाना लंबी छुट्टियां ली थीं.

तीन मंजिला ओसनफ्रंट घर

2/5
तीन मंजिला ओसनफ्रंट घर

आइए एक नजर डालते हैं उस मेंसन की अंदर की तस्वीरों पर, जहां बिल गेट्स अपनी एक्स गर्लफ्रेंड विनब्लैड के साथ छुट्टियां बिताते थे. नॉर्थ कैरोलिना में बीच हाउस के करीब एक तीन मंजिला ओसनफ्रंट घर है जो किराए पर उपलब्ध है. 

कैसल स्वीन से मशहूर है घर

3/5
कैसल स्वीन से मशहूर है घर

वेकेशन हाउस में चार बेडरूम, दो बाथरूम और सीफेसिंग गज़ेबो भी है. घर को कैसल स्वीन (Castle Sween) के नाम से जाना जाता है और यहां एक रात बिताने के लिए 600 अमरीकी डालर शुरुआती किराया है.

बीच तक जाने के लिए प्राइवेट वॉकवे

4/5
बीच तक जाने के लिए प्राइवेट वॉकवे

यहां पर बीच तक जाने के लिए प्राइवेट वॉकवे है और साथ ही अटलांटिंक ओसन का बेहतरीन व्यू लेने के लिए ऊपर डेक गजेबो (Deck Gazebo) बने हुए हैं. 

1987 में हुआ था ब्रेकअप

5/5
1987 में हुआ था ब्रेकअप

बिल गेट्स ने विनब्लैड 80 के दशक में डेट किया था, लेकिन 1987 में उनका ब्रेकअप हो गया. बिल गेट्स ने मेलिंडा से शादी करने के बाद उनके साथ एक समझौता किया कि वह विनब्लैड के साथ सालाना छुट्टियां ले सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़