यह अनोखा मामला ब्रिटेन (Britain) के बोस्टन (Boston) से सामने आया है. बोस्टन में रहने वाला 18 साल का मिके चनेल (Mikey Chanel) चार महीने का प्रेग्नेंट (Pregnant) है.
फोटो साभार- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- लड़के से लड़की बने Urooz Hussain ने Noida में खोला कैफे, अब यूं मिल रहा है सम्मान
डॉक्टरों के मुताबिक, मिके के शरीर में फीमेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम (Female Reproductive System) मौजदू है. जिसकी वजह से वह प्रेग्नेंट (Pregnant) हुआ है.
फोटो साभार- इंस्टाग्राम
मिके की मां के मुताबिक, जब मिके (Mikey) उनके गर्भ में था तो डॉक्टर ने उनसे कहा था कि उनको लड़की होगी, लेकिन जन्म लड़के का हुआ. उसे लड़के की तरह ही पाला गया, लेकिन वह अंदर से कुछ अलग ही महसूस किया करता था. उसको बचपन से ही लड़कियों के सामान में ज्यादा शौक था.
फोटो साभार- इंस्टाग्राम
मिके के बताया कि ‘वह बचपन ही लड़कियों के सामान के साथ खेलता था. उसे लिपस्टिक लगाना और पर्स के साथ खेलना बहुत पसंद था’. मिके ने आगे कहा कि ‘स्कूल में भी मुझे बच्चे काफी तंग करते थे. कोई मुझे गे (Gay) कहता था तो कोई कुछ और’.
फोटो साभार- इंस्टाग्राम
मिके चनेल (Mikey Chanel) ने कहा कि ‘मैं हमेशा से पेरेंट्स बनने का सपना देखता है जो अब पूरा होने जा रहा है. मैं बेहद खुश हूं’. मिके ने आगे कहा कि ‘मैंने जागरूकता फैलाने के मकसद से अपनी सारी बात सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की हैं.’
फोटो साभार- इंस्टाग्राम
मिके को इस बच्चे का बेसब्री से इंतजार है. मिके ने कहा कि ‘मैं एक-एक करके दिन गिन रहा हूं, मैं जल्द से जल्द अपने बच्चे का मुंह देखना चाहता हूं’.
फोटो साभार- इंस्टाग्राम
ट्रेन्डिंग फोटोज़