Advertisement
trendingPhotos817504
photoDetails1hindi

पीसा की झुकी मीनार की तरह टेढ़ी हैं यहां की इमारतें, अनोखी बनावट का है नमूना

दुनिया में आश्चर्यों की भरमार है. विश्व के अलग- अलग हिस्सों में कई ऐसी अजीबोगरीब चीजें हैं जिसे देख कर आप हैरान रह जाते हैं. ब्राजील के सैंटोस शहर (Santos city of Brazil) में इमारतों (Buildings) की बनावट कुछ ऐसी है कि आप देख कर दंग रह जाएंगे. तस्वीरों में देखिये इस शहर की झुकी इमारतें. 

इमारतें हैं टेढ़ी

1/5
इमारतें हैं टेढ़ी

दरअसल, सैंटोस शहर (Santos city of Brazil) की इमारतें पीसा की मीनार की तरह झुकी ( Buildings are crooked) हुई हैं. ये इमारतें पिछले काफी समय से ऐसी ही स्थिति में हैं. इतना ही नहीं समय के साथ इन इमारतों में समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है. ये इमारतें और भी ज्यादा झुकती जा रही हैं. सैंटोस स्काइलाइन में करीब 651 इमारते हैं. यहां कुछ इमारतें तो 5 इंच तक झुकी हैं इसलिए ज्यादा नहीं दिखती लेकिन कुछ इमारतें 2 मीटर तक झुकी हुई हैं, जो देखने पर टेढ़ी नजर आती हैं.

क्यों टेढ़ी हैं इमारतें?

2/5
क्यों टेढ़ी हैं इमारतें?

ये अपार्टमेंट 1950 और 1960 के दशक के दौरान बनाए गए थे. उस समय आर्किटेक्ट्स ने इन्हें बनाने के लिए सबसे सस्ता तरीका अपनाया था. लोगों के अनुसार खर्चा बचाने के लिए आर्किटेक्ट्स ने इन इमारतों की नींव गहरी नहीं बनाई. साथ ही इसमें कंक्रीट पैडिंग का इस्तेमाल किया गया.

हर साल झुकती जा रही हैं इमारतें

3/5
हर साल झुकती जा रही हैं इमारतें

आपको बता दें कि कंक्रीट की पैडिंग ज्यादा गहरी नहीं होती है. ये जमीन में कुछ ही मीटर नीचे जाती है. आपको जान कर आश्चर्य होगा कि ये इमारतें रेत की 7 मीटर मोटी परत पर बनी हुई हैं, जो चिकनी मिट्टी पर है. इस वजह से समय के साथ ये इमारतें हर साल झुकती जा रही हैं.

लोगों को होती है समस्या

4/5
लोगों को होती है समस्या

इन इमारतों में रह रहे लोग परेशान (People Have Problems) हैं. लेकिन इनके परेशानी की वजह बिल्डिंग का झुका होना ही नहीं है. दरअसल इन अपार्टमेंट में बने घरों के दरवाजे और खिड़कियां ठीक तरह से बंद नहीं हो पाती हैं. इनकी जमीन भी समतल नहीं है, जिससे लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं. 

प्रशासन की तरफ से इग्नोर

5/5
प्रशासन की तरफ से इग्नोर

यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी की बात ये है कि सैंटोस शहर के स्थानीय प्रशासन ( Ignore from Administration) द्वारा इन इमारतों को सुधारने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है, उनका कहना है कि ये इमारतें पूरी तरह सुरक्षित हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़