संसद भवन (Parliament House) वह जगह जहां पर बैठकर सांसद कानून पास करते हैं. संसद लोकतंत्र का मंदिर होता है. आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत और भव्य संसद भवन के बारे में बताएंगे.
ब्रिटेन स्थित पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर दुनियाभर में अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है. यह संसद भवन थेम्स नदी के किनारे बना हुआ है. इसमें एलिजाबेथ टावर, न्यू पैलेस और हाउस ऑफ कॉमन्स नाम से तीन टावर बने हुए हैं. हर साल लाखों पर्यटक इसकी खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं.
फिनलैंड के संसद भवन का निर्माण ग्रेनाइट के पत्थरों से किया गया है. यह संसद भवन दिखने में बेहद मजबूत और सुंदर है. साथ ही यह अंदर से भी बहुत खूबसूरत है.
यह है जर्मनी का संसद भवन. इस खूबसूरत संसद भवन का निर्माण साल 1984 में शुरू हुआ था और यह 1894 में बनकर तैयार हो गया था. इस संसद भवन को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक बर्लिन जाते हैं.
श्रीलंका का संसद भवन बहुत खूबसूरत है. इसकी गिनती दुनिया के बेहतरीन संसद भवन में होती है. इसे बनाने में चार साल लगे थे. इस संसद भवन के सारे दरवाजे चांदी के जैसे चमकते हैं और यह झील के किनारे बना हुआ है.
दुनिया में रोमानिया के संसद भवन को सबसे मजबूत माना जाता है. इस संसद भवन को बनाने में 20,000 सैनिकों और कैदियों ने दिन-रात काम किया था. यह खूबसूरत भवन अंदर से संगमरमर से बना हुआ है. इसमें आपातस्थिति में निकलने के लिए 8 सुरंगे भी बनाई गई हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़