Advertisement
trendingPhotos1491951
photoDetails1hindi

Indian Railways: भारत के अजीब 5 रेलवे स्टेशन के नाम, जिनको पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Indian Railways Weird Name: भारत में तमाम ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी जिसे देखकर आप न सिर्फ प्रभावित हो सकते हैं, बल्कि हंसी भी आ जाएगी. भारतीय रेलवे (Indian Railway) कुछ मजेदार स्टेशनों के नामों से होकर गुजरता है, जो आपको खूब हंसाता है. यदि आपकी रेल इन मार्गों को पार करती है तो आप रेलवे स्टेशनों के नाम पढ़कर आनंद ले सकते हैं.

 

पनौती रेलवे स्टेशन (Panauti Railway Station)

1/5
पनौती रेलवे स्टेशन (Panauti Railway Station)

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम पढ़ते ही लोग हंसने लग जाते हैं. पनौती नाम के रेलवे स्टेशन के बारे में सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है. बता दें कि पनौती का अर्थ 'दुर्भाग्य' होता है. ऐसे में लोग इसका बहुत मजाक बनाते हैं.

 

नगीना रेलवे स्टेशन (Nagina Railway Station)

2/5
नगीना रेलवे स्टेशन (Nagina Railway Station)

एक और मजेदार रेलवे स्टेशन का नाम सोशल मीडिया पर लंबे समय से वायरल हो रहा है, जिसका नाम नगीना है. यह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित है. यहां पर आने-जाने वाले लोग भी नगीना के नाम से मजा लेते हैं.

 

भैंसा रेलवे स्टेशन (Bhainsa Railway Station)

3/5
भैंसा रेलवे स्टेशन (Bhainsa  Railway Station)

भैंसा का उच्चारण करने से आपको किसी भैंस की याद जरूर आ जाती होगी, लेकिन यह स्टेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में स्थित है. यह आगरा डिवीजन के उत्तर मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस स्टेशन पर सिर्फ 6 ट्रेनें रुकती हैं.

 

नाना रेलवे स्टेशन (Nana Railway Station)

4/5
नाना रेलवे स्टेशन (Nana Railway Station)

नाना तो लोग अपने रिश्तेदारी में बुलाते हैं, लेकिन राजस्थान में कुछ लोग रेलवे स्टेशन को भी नाना बुलाते हैं. नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान के पाली जिले में अहमदाबाद-अजमेर रेलवे लाइन पर स्थित है. इसका स्टेशन कोड नाना है. स्टेशन अजमेर डिवीजन के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

 

बिल्ली रेलवे स्टेशन (Billi Railway Station)

5/5
बिल्ली रेलवे स्टेशन (Billi Railway Station)

आपने अभी तक बिल्ली सिर्फ जानवर का ही नाम सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी बिल्ली नाम का रेलवे स्टेशन सुना है? चलिए हम आपको बतलाते हैं कि आखिर यह रेलवे स्टेशन कहां पर है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बिल्ली नाम का एक रेलवे स्टेशन भी है, जिसे यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और एमपी से लिंक किया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़