बताया जाता है कि एस्टोनिया (Estonia) के इस गांव में ऐसी कोई लग्जरी सुविधा नहीं है, लेकिन फिर भी दुनियाभर के लोगों को यहां की संस्कृति बेहद पसंद आती है. टूरिस्ट भी यहां घूमने के लिए आतुर होते हैं.
एस्टोनिया (Estonia) बाल्टिक सागर के पास मौजूद है, जहां पर पुरुषों के बजाए महिलाओं का ही राज रहता है. करीब 100 साल से अधिक समय पहले यहां पर पुरुषों की संख्या कम होने लगी और फिर यहां के कामकाज और अहम जिम्मेदारियां महिलाएं ही देखने लगीं.
यही वजह है कि एस्टोनिया के इस आईलैंड को महिलाओं का द्वीप भी कहा जाने लगा. बताया जाता है कि यहां के पुरुष मछली पकड़ने व शिकार पर जाने के चलते महिलाएं अकेली पड़ जाती हैं और फिर स्थानीय कामों के लिए महिलाएं सबकुछ करती हैं.
पुरुषों के गौरमौजूदगी में महिलाएं खाना बनाती हैं, हस्तशिल्प, बुनाई, दुकानों आदि कामों में लगी होती हैं. इतना ही नहीं, महिलाएं पारंपरिक रीति-रिवाजों के दौरान जैसे विवाह, फ्यूनरल जैसे परिस्थितियों में जिम्मेदारी निभाती हैं.
Estonia उत्तरी यूरोप का एक छोटा सा देश है, जो 1991 तक सोवियत संघ का हिस्सा था. लेकिन 1991 में सोवियत संघ से अलग होने के बाद इस देश ने पूरे यूरोप में विकास के नये पैमानों को जन्म दिया है. आज इस देश को यूरोप की Silicon Valley कहा जाता है. क्योंकि तकनीकी रूप से ये देश बहुत समृद्ध है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़