Advertisement
trendingPhotos900594
photoDetails1hindi

Israel में हर साल मनाते हैं Mud Day Race Festival, कीचड़ में दौड़कर जश्न मनाते हैं हजारों लोग

हर देश की अपनी संस्कृति और परंपरा (Culture and Tradition) होती है. उन्हीं के हिसाब से अलग-अलग तरह के तीज-त्योहार (Festival) भी मनाए जाते हैं. इजरायल (Israel) में हमारे देश की होली (Holi) की तरह ही एक त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इस त्योहार में वहां के लोग रंगों से नहीं, बल्कि कीचड़ से खेलते हैं. 'मड डे रेस फेस्टिवल' (Mud Day Race Festival) में इजरायल के लोग कीचड़ में दौड़ लगाकर जश्न मनाते हैं.

हजारों लोग कीचड़ में लगाते हैं रेस

1/6
हजारों लोग कीचड़ में लगाते हैं रेस

इजरायल (Israel News) में मनाए जाने वाले 'मड रेस फेस्टिवल' (Mud Race Festival) में लोग कीचड़ से भरी सड़क पर दौड़ लगाते हैं. इस प्रतियोगिता को 'मड रेस' (Mud Race) कहा जाता है. इस रेस का आयोजन दस किलोमीटर लंबी कीचड़ से भरी रोड पर किया जाता है. इसमें हर साल लगभग 6 हजार लोग भाग लेते हैं.

कीचड़ में दौड़ के लिए बनता है खास ट्रैक

2/6
कीचड़ में दौड़ के लिए बनता है खास ट्रैक

अगर आप सोच रहे हैं कि मड रेस (Mud Race) बहुत आसान है तो आप गलत हैं. इसके लिए काफी तैयारी की जाती है. मड रेस के लिए लिए एक खास ट्रैक (Mud Race Track) बनाया जाता है. इस ट्रैक को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. हर सेक्शन में 18 बाधाएं होती हैं. कहीं तीखी ढलान होती है तो कहीं कमर तक मटमैला पानी.

मुश्किलों से तय होता है कीचड़ का सफर

3/6
मुश्किलों से तय होता है कीचड़ का सफर

मड रेस (Mud Race) के आयोजक इस रेस को मुश्किल से मुश्किल बनाने की कोशिश करते हैं. इस रेस के दौरान कुछ जगहों पर बैरियर के रूप में टायर लगाए जाते हैं. इन्हें कुछ लोग कूद कर पार करते हैं तो वहीं कुछ लोग नीचे से घुस कर निकल जाते हैं. पानी में भीगने या फंसने के बावजूद प्रतिभागी हर पल मुस्कुरा रहते हैं.

साथ निभाने से आसान होती है रेस

4/6
साथ निभाने से आसान होती है रेस

इस रेस (Mud Race) की शुरुआत में कई प्रतिभागी अकेले भागते हैं. वे मन में अपनी रणनीति बनाते चलते हैं. लेकिन जल्द ही उन्हें अंदाजा हो जाता है कि एक-दूसरे की मदद किए बिना इस रेस को खत्म करना मुश्किल है. इसके बाद वे टीम एफर्ट (Team Effort) पर फोकस करने लगते हैं.

रेस के बीच में टीमों में बंट जाते हैं लोग

5/6
रेस के बीच में टीमों में बंट जाते हैं लोग

रेस के दौरान बीच रास्ते में टीमें (Mud Race Team) बनने लगती हैं. जिस प्रतिभागी के जूते जितनी देर तक सूखे रहेंगे या उनमें जितना कम कीचड़ घुसेगा, उसके आगे बढ़ने की संभावना उतनी ज्यादा होगी. भारी और फिसलन भरे जूते बार-बार साफ करने पड़ते हैं. रेस के आखिरी चरण में पहुंचे प्रतिभागी को मंजिल नजर आने लगती है.

मड रेस जीतने के लिए लगती है होड़

6/6
मड रेस जीतने के लिए लगती है होड़

मड रेस फेस्टिवल (Mud Race Festival) को जीतने के लिए कई पड़ाव पार करने पड़ते हैं. इसके आखिरी पड़ाव में एक तालाब पार कर होता है. 10 किलोमीटर की मड रेस जीतने के लिए कुल्हाड़ी की मदद ली जाती है. इससे चढ़ाई और फिसलन पार कर पाना आसान हो जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़