बच्चे अगर छोटे होते हैं तो उनके पैरेंट्स उन्हें बालकनी में जाने से बचाते हैं, क्योंकि वह रेलिंग में जाकर फंस सकते हैं. कुछ ऐसी ही एक घटना एक शख्स के साथ हुई, जब उसका बच्चा बालकनी में जाकर फंस जाता है.
एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स खिड़की से लटक रहे बच्चे को बचाते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल, ट्विटर पर पब्लिश एक वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि इसमें एक बच्चे के सोसाइटी फ्लैट की बालकनी में एक बच्चे को रेलिंग से फंसा हुआ देखा जा सकता है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटे बच्चे को बालकनी के रेलिंग के बीच की जगह में सिर फंस जाता है, जबकि बाकी का हिस्सा नीचे की तरफ लटक रहा होता है. इसके बाद एक लड़के ने अपनी जान की बाजी लगाकर बहादुरी से उसे बचाने के लिए बालकनी तक चढ़ जाता है और फिर उसे बचा लेता है.
पहले वह बच्चे के पैर पकड़ने की कोशिश करता है क्योंकि वह रेलिंग की सलाखों के बीच लटका रहता है. दो शख्स मिलकर दो छोटे-छोटे स्टूल रखता है और फिर बच्चे को उसका सहारा दे देता है. इसके बाद कमरे से बालकनी में आता है और वह बच्चे को ऊपर की तरफ से खींच लेता है. उसकी जान बच जाती है.
एक शख्स ने ट्वीट किया, "इसे देखने के बाद तो मैं सांस लेना पूरी तरह से भूल गया था. मेरे 5 बच्चे हैं और उस छोटे से बच्चे को संकट में देखना मेरे लिए भयानक था. उन दो आदमियों ने अच्छा काम किया और फिर उसे बचा लिया गया." कई अन्य लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़