Advertisement
trendingPhotos703219
photoDetails1hindi

ये हैं दुनिया भर के सबसे ज्यादा घातक और जहरीले सांप, देखिए PHOTOS

पृथ्वी पर मौजूद सबसे ज्यादा घातक 6 तरह के सांप हैं.

सॉ-स्केल्ड वाईपर

1/6
सॉ-स्केल्ड वाईपर

सॉ-स्केल्ड वाईपर या Echis carinatus भारत और मध्य पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. सॉ-स्केल्ड वाईपर का जहर तो ज्यादा घातक नहीं होता है लेकिन किसी भी अन्य सांपों की तुलना में ज्यादातर लोगों की मौत सॉ-स्केल्ड वाईपर के काटने की वजह से ही होती है. ये सांप ज्यादातर आबादी वाले क्षेत्रों में पाया जाता है.

किंग कोबरा

2/6
किंग कोबरा

आश्चर्य है कि क्या कोई सांप विशालकाय हाथी को भी हरा सकता है? हां किंग कोबरा या Ophiophagus hannah के पास एक एशियाई हाथी को मारने के लिए पर्याप्त न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है. किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट (5.5 मीटर) तक होती है. किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है.

टाइगर स्नेक

3/6
टाइगर स्नेक

टाइगर स्नेक या Notechis scutatus एक बहुत ही खतरनाक सांप है. टाइगर स्नेक दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया में पाया जाता है. इसका जहर घातक न्यूरोटॉक्सिन, कोगुलेंट, हेमोलिसिन और मायोटॉक्सिन के शक्तिशाली मिश्रण से बना होता है. दिलचस्प बात ये है कि टाइगर स्नेक शिकार करते वक्त अपने आकार को जरूरत के हिसाब से छोटा या बड़ा कर लेता है.

इनलैंड ताइपन

4/6
इनलैंड ताइपन

इनलैंड ताइपन या Oxyuranus microlepidotus एक बहुत ही भयंकर सांप है. इसके काटने से इंसान एक घंटे से भी कम समय में मर सकता है. इनलैंड ताइपन पृथ्वी पर मौजूद सबसे घातक सांपों में से एक है. इनलैंड ताइपन के काटने से शख्स को तुरंत लकवा मार जाता है. इसके अलावा नसों और मांसपेशियों के ऊतकों से खून बहने लगता है.

समुद्री सर्प

5/6
समुद्री सर्प

समुद्री सर्प या Hydrophiinae अपना अधिकांश जीवन समुद्र और अन्य जलीय स्थानों पर व्यतीत करता है. इनकी पूंछ का अंतिम भाग चपटा होता है, जो उसे तैरने में मदद करता है. समुद्री सर्प हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर के गर्म जलीय क्षेत्रों में पाया जाता है. समुद्री सर्प का जहर बहुत ही खतरनाक होता है और इनमें से कुछ का तो कोबरा के जहर से भी 1 हजार गुना से अधिक होता है.

ब्लैक माम्बा

6/6
ब्लैक माम्बा

ब्लैक माम्बा या Dendroaspis polylepis दुनिया का सबसे तेज और घातक सांपों में से एक है. ब्लैक माम्बा 12.5 मील प्रति घंटे (5.5 मीटर प्रति सेकंड) की तेजी से चलता है. इसके काटने के 30 मिनट से भी कम समय में एक इंसान की मौत हो सकती है. ब्लैक माम्बा अफ्रीका महाद्वीप में पाया जाता है. ये अफ्रीका में होने वाली हर साल औसतन 20 हजार मौतों का जिम्मेदार है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़