अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में टॉयलेट पेपर से वेडिंग ड्रेस (Toilet Paper Wedding Dress) बनाने की प्रतियोगिता रखी गई थी. यह प्रतियोगिता (Competition) दक्षिणी कैरोलिना की मिमोजा हास्का (Mimoza Haska) ने जीती है. मिमोजा को ईनामी राशि के तौर पर 7 लाख रुपए दिए गए.
इस अजीबोगरीब प्रतियोगिता में 1500 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. लेकिन इसके फाइनल राउंड में केवल 10 कंटेस्टेंट ही पहुंचे थे. इस प्रतियोगिता में दक्षिणी कैरोलिना की मिमोजा हास्का विनर चुनी गई थीं.
इस प्रतियोगिता में वेडिंग ड्रेस (Weird Wedding Dress) बनाने के लिए टॉयलेट पेपर (Toilet Paper) के अलावा टेप, धागा और ग्लू (Glue) दिया गया था. मिमोजा हास्का (Mimoza Haska) ने इस वेडिंग ड्रेस को 48 रोल टॉयलेट पेपर की मदद से बनाया था. इसे बनाने में उन्हें 400 घंटे लगे थे.
मिमोजा हास्का को ईनामी राशि के तौर पर 7 लाख रुपए दिए गए. इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए कई फेमस सेलिब्रिटीज मौजूद थे और इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण टीवी पर किया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़