Advertisement
trendingPhotos1059309
photoDetails1hindi

बहन ने भाई के साथ किया गंदा मजाक, गिफ्ट की ऐसी चीज; अचानक सभी के सामने हो गया 'नेकेड'

Shocking: अमेरिका के टेनेसी में एक महिला ने अपने भाई के साथ बेहद ही गंदा मजाक किया, जब वह मस्ती करने के लिए समुद्र में उतरा. उसे नहीं मालूम था कि उसकी बहन अपने परिवारवालों के साथ मिलकर ऐसा मजाक बनाएगी. इसका वीडियो बनाने के बाद महिला ने टिकटॉक पर शेयर कर दिया, जिसे करीब 30 मिलियन बार देखा जा चुका है.

बहन ने अपने भाई को गिफ्ट की ऐसी चीज

1/5
बहन ने अपने भाई को गिफ्ट की ऐसी चीज

बताते चले कि एक महिला ने पहले से ही अपने भाई को बेवकूफ बनाने का प्लान बना रखा था. इंटरनेशनल मीडिया के मुताबिक, दारा रॉबर्ट्स नाम की महिला ने अपने भाई सेठ रॉबर्ट्स को स्विमसूट गिफ्ट किया था.

समुद्र में नहाने गया तो रह गया भौचक्का

2/5
समुद्र में नहाने गया तो रह गया भौचक्का

जब वे दोनों अपने परिवार के साथ टेनेसी बीच के किनारे पहुंचे तो उसका भाई अपने दोस्तों के साथ समुद्र में नहाने के लिए अंदर चला गया. समु्द्र के अंदर जब वह मस्ती कर रहा था तो तभी उसे महसूस हुआ कि उसकी पैंट फट रही है और धीरे-धीरे वह स्विमसूट पानी में घुल गया.

पानी में घुल गया भाई का स्विमसूट

3/5
पानी में घुल गया भाई का स्विमसूट

दरअसल, दारा ने अपने भाई के साथ एक प्रैंक किया था. उसने अपने भाई को पानी में घुल जाने वाली स्विमसूट गिफ्ट किया. जब उसका भाई सेठ पानी के अंदर था तो उसका पैंट पूरी तरह से घुल गया. इसके बाद उसका भाई बिल्कुल नेकेड हो गया और चिल्लाने लगा. 

पहले से ही बहन ने किया था प्लान

4/5
पहले से ही बहन ने किया था प्लान

टेनेसी बीच पर सेठ के सामने उसके परिवार के सभी सदस्य खड़े हुए थे और उससे कह रहे थे कि टॉवेल चाहिए तो आकर ले लो. सेठ की बहन ने अपने मोबाइल कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड कर ली.

यह वीडियो पिछले महीने किया गया था शेयर

5/5
यह वीडियो पिछले महीने किया गया था शेयर

इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद दारा ने अपने भाई का वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो पिछले महीने 29 नंवबर को शेयर किया था. जिसके कैप्शन में लिखा गया, 'फैमिली ट्रिप पर टेनेसी बीच आने के लिए अपने भाई को एक पानी में घुल जाने वाला स्विमसूट गिफ्ट किया.' हालांकि, सेठ को बाद में टॉवेल मिल गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़