Advertisement
trendingPhotos904656
photoDetails1hindi

Primary Class के छात्रों की Math Puzzle से बड़ों का भी सिर चकराया, आप भी कीजिए ट्राई

बच्चे हों या बड़े, हर किसी को अलग-अलग विषयों की क्विज (Quiz) सॉल्व करना बहुत पसंद होता है. अगर आप खुद को गणित (Math) का जानकार मानते हैं तो एक बार इन 3 सवालों को हल करने की कोशिश जरूर करिएगा. इन मैथ पजल (Math Puzzle) ने अच्छे-भले लोगों का भी सिर चकरा दिया है.

गणित के इन प्रश्नों से हर किसी ने मानी हार

1/5
गणित के इन प्रश्नों से हर किसी ने मानी हार

कई बार क्विज एक्सपर्ट (Quiz Expert) भी कुछ सवालों में घनचक्कर की तरह घूमकर रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ प्राइमरी क्लास (Primary Class) के छात्रों की इस मैथ पजल (Math Puzzle) में भी. यह पजल छोटे बच्चों (Puzzle For Kids) को ध्यान में रखकर तैयार की गई थी लेकिन बच्चे तो छोड़िए, इसे देखकर बड़े लोग भी घबरा गए. अगर आप खुद को बहुत स्मार्ट और एक्सपर्ट समझते हैं तो एक बार इन्हें सॉल्व करने की कोशिश करिए और दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिएगा.

फलों की गिनती भी नहीं है आसान

2/5
फलों की गिनती भी नहीं है आसान

इस पजल में 4 बेहद आसान सवाल पूछे गए हैं. इसमें फलों को न्यूमेरिक वैल्यू समझकर इस पजल को सॉल्व करना है. इसमें सेब, केले और चेरी हैं. इस पजल में शुरुआती 3 प्रश्नों के जवाब दिए गए हैं. उन्हीं के आधार पर आपको आखिरी इक्वेशन का जवाब देना है.

ढूंढिए इस तस्वीर में छिपे त्रिकोण

3/5
ढूंढिए इस तस्वीर में छिपे त्रिकोण

इस फोटो में एक त्रिकोण है, जिसे कई लाइंस से बांटा गया है. इसमें आपको त्रिकोण में छिपे त्रिकोणों को ढूंढकर उनकी संख्या बतानी है. कुछ लोगों को इसमें 4 त्रिकोण नजर आए, कुछ को 12, कुछ को 6, 16, 18 और 22. अब आप अपनी पारखी नजर और अक्ल से फटाफट सही संख्या बताइए.

इस फॉर्मुला से सॉल्व करें प्रॉब्लम

4/5
इस फॉर्मुला से सॉल्व करें प्रॉब्लम

आखिरी पजल में यह इक्वेशन दी गई है- 8+2x4÷2. इसे '8 + ((2 x 4) / 2)' ऐसे देखने पर आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. इसे सॉल्व करने के लिए आपको BODMAS का रूल अप्लाई करना होगा यानी इस ऑर्डर में सॉल्व करें- ब्रैकेट ऑर्डर डिविजन, मल्टीप्लिकेशन, एडिशन एंड सब्ट्रैक्शन. पहले ब्रैकेट में दी गई इक्वेशन सॉल्व करनी होगी, फिर भाग करना होगा, फिर गुणा, फिर जोड़ें और फिर घटाएं.

यहां मिलेंगे पजल के सही जवाब

5/5
यहां मिलेंगे पजल के सही जवाब

अगर आप अपनी तरफ से इन प्रश्नों को सॉल्व करने की कोशिश कर चुके हैं तो अब सही जवाब से अपने जवाब मैच कर लीजिए-

1. इसका सही जवाब 31 है

2. तस्वीर में 12 त्रिकोण हैं

3. 12

ट्रेन्डिंग फोटोज़