इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह तस्वीर इंडोनेशिया का है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शादी वाले दिन दूल्हे की हालत काफी फटीचर जैसी है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों में काफी उत्सुकता है कि आखिर इस दूल्हे की हालत ऐसी क्यों है.
शॉर्ट्स (लुंगी की तरह) पहने इंडोनेशिया के इस दूल्हे के संग दुल्हन बेहद ही खूबसूरत दिख रही है. दुल्हन का शानदार गेटअप देखने के बाद आपके मन में भी एक ही सवाल आ रहा होगा कि दूल्हा स्टेज पर ऐसी हालत में क्यों है.
जी हां, कॉमपास डॉट कॉम (Kompas.com) के मुताबिक, शादी से ठीक कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था. बाइक चलाते वक्त वह गिर गया था, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई थी. हालात ऐसी थी कि वह ठीक ढंग से कपड़े नहीं पहन पा रहा था. मजबूरी के कारण उसे इस ड्रेस में ही शादी करनी पड़ी.
इंडोनेशिया के ईस्ट जावा इलाके में हुई इस शादी की तस्वीरें ट्विटर पर काफी वायरल हो रही है. @br0wski नाम के अकाउंट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो पोस्ट की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़