Advertisement
trendingPhotos822011
photoDetails1hindi

Viral Photos: Australia की इस लड़की ने आंखों में बनवाया Tattoo, फिर हो गई अंधी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एंबर ल्यूक (Amber Luke) ने शरीर के 98 प्रतिशत भाग पर टैटूज (Tattoo) गुदवाए हुए हैं. एंबर ने कुछ समय पहले आंखों में भी नीला टैटू (Eye Tattoo) बनवाया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Photos) हो रही हैं.

Dragon Girl के नाम से मशहूर हैं एंबर

1/5
Dragon Girl के नाम से मशहूर हैं एंबर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स में रहने वाली एंबर ल्यूक (Amber Luke) 25 साल की हैं. इनको शरीर पर टैटू (Tattoo) गुदवाने का अजीब शौक है. एंबर ने अपने शरीर पर 200 से ज्यादा टैटूज (Tattoos) बनवाए हुए हैं. एंबर को ड्रैगन गर्ल (Dragon Girl) भी कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें- Most Expensive Alcohol: ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी शराब, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

एंबर ने आंखों में बनवाया नीला टैटू

2/5
एंबर ने आंखों में बनवाया नीला टैटू

कुछ समय पहले एंबर ल्यूक (Amber Luke) का शरीर पर टैटू (Tattoo) बनवाने का जुनून (Passion) उनकी जान पर बन आया था. एंबर ने अपनी आंखों में नीला टैटू (Eye Tattoo) बनवाया था. इसकी वजह से वे तीन हफ्तों के लिए अंधी हो गई थीं.

टैटूज पर अभी तक 19 लाख रुपये किए खर्च

3/5
टैटूज पर अभी तक 19 लाख रुपये किए खर्च

एंबर (Amber Luke) अब तक टैटूज (Tattoos) बनवाने पर लगभग 19 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं. एंबर ने बताया कि आंखों में नीला टैटू बनवाना बेहद खतरनाक अनुभव था. इसके बाद तीन हफ्तों के लिए दिखना बंद हो गया था. आंखों में टैटू बनवाने में 40 मिनट का समय लगा था. एंबर ने यह भी बताया कि अगर आंख में टैटू (Eye Tattoo) बनवाने में जरा सी चूक हो जाती तो वे हमेशा के लिए अपनी आंखों की रोशनी खो सकती थीं.

एंबर ने करवाई हैं कई सर्जरी

4/5
एंबर ने करवाई हैं कई सर्जरी

बता दें कि एंबर (Amber Luke) ने अभी तक कई बार सर्जरी करवाई है. एंबर ने सर्जरी से अपने स्तन, होंठों और भौंह में ट्रांस्फॉर्मेशन करवाया है. लेकिन अब एंबर अपनी बॉडी (Body) में कोई बदलाव नहीं चाहती हैं. 

टैटू के साथ ही दफन होना चाहती है एंबर

5/5
टैटू के साथ ही दफन होना चाहती है एंबर

एंबर (Amber Luke) को शरीर पर टैटूज (Tattoos) बनवाने का शौक 16 साल की उम्र में लगा था. एंबर (Amber Luke) को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि वो बूढ़ी होकर कैसी दिखेगी. एंबर अपने टैटूज (Tattoos) के साथ ही अंत में दफन होना चाहती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़