38 साल की जेसिका के पास डेंटिस्ट (Dentist) को देने के लिए पैसे नहीं थे. लिहाजा कम उम्र में ही उनके दांत गिरने लगे और 38 की होते-होते उनका एक भी दांत नहीं बचा. लिहाजा उनका चेहरा बहुत ही बूढ़ा नजर आने लगा.
ऐसे हालातों के चलते 4 बच्चों की मां को 40 की उम्र से पहले ही डेंचर (Denture) लगाना शुरू करना पड़ा. हालांकि उनका ये सफर बहुत मुश्किल था लेकिन उन्होंने TheQueenOfCorn नाम से टिकटॉक पर अपने वीडियो (Video on Tiktok) शेयर करने शुरू कर दिए. लोगों को उनके ये वीडियो इतने पसंद आए कि उनके अब तक टिकटॉक पर 320k फॉलोअर्स हो चुके हैं.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक जेसिका अब दूसरों को डेंचर लगाने के लिए प्रेरित करती हैं. वे कहती हैं, 'मैं दूसरों को प्रेरित करने और डेंचर लगाने का आत्मविश्वास पैदा करने में मदद करने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर हूं.' वे अपने वीडियो के जरिए डेंचर लगाने का तरीका भी सिखाती हैं. वे ऐसा तरीका बताती हैं जिससे उनके मसूड़े भी ढंक जाते हैं.
जेसिका कहती हैं, 'मैं इम्प्लांट कराना चाहती हूं लेकिन मैं डरती हूं कि मेरा शरीर उन्हें एक्सेप्ट नहीं करेगा. इसलिए मैं इम्प्लांट नहीं कराती हूं.' जेसिका के वीडियो देखकर लोग उन्हें बहुत प्रोत्साहित करते हैं. एक यूजर ने कहा है, 'हमें आप पर गर्व है.'
हालांकि दांतों की इस समस्या के कारण जेसिको को पार्टनर नहीं मिल पा रहा है.
(सभी फोटो: द सन)
ट्रेन्डिंग फोटोज़