आज-कल हर छोटी-बड़ी बातचीत में स्माइली (Smiley) का यूज करना बहुत आम बात हो चुकी है. कई लोग तो स्माइली को ही अपनी आम भाषा बना चुके हैं. अमेरिका (America) के जॉर्जिया में रहने वाले जस्टिन कोबिल्का (Justin Kobylka) एक स्नेक ब्रीडर (Snake Breeder) हैं. उन्होंने अनोखे स्माइली फेस इमोजी वाले अजगर (Smiley Face Emoji Snake) की ब्रीडिंग करवाई है. उन्होंने अपना खास इमोजी स्नेक छह हजार डॉलर यानी करीब 4.37 लाख रुपये में बेच दिया.
जस्टिन कोबिल्का (Justin Kobylka) ने सांपों पर प्रयोग (Rare Snake) करने में कोई कमी नहीं रखी है. उन्होंने सांप की ब्रीडिंग (Snake Breed) में कलाकारी दिखाते हुए उस पर चीते का प्रिंट (Leopard Print Snake Breed) तक बनवा डाला.
आज-कल फैशन और इंटीरियर में पेस्टल का जादू छाया हुआ है. जस्टिन कोबिल्का (Justin Kobylka) ने यही जादू अपने सांप की एक ब्रीड (Pastel Skin Snake Breed) पर भी चला दिया है. यह सांप देखने में वाकई कितना खूबसूरत लग रहा है.
फोटो (Weird Photos) में नजर आ रहे कॉन्ट्रास्ट कलर के ये सांप (Contrast Skin Color Snake Breed) वाकई बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इन्हें देखकर तो लोगों को सांपों तक से मोहब्बत हो जाए.
देश-दुनिया की जानकारी रखते हैं तो आपको हैलोवीन कल्चर की भी जानकारी होगी. जस्टिन कोबिल्का (Justin Kobylka) ने खास हैलोवीन के लिए कद्दू प्रिंट वाला क्यूट सांप (Pumpkin Print Snake Breed For Halloween) तैयार किया था.
किसी सांप पर पोल्का डॉट्स (Snake With Polka Dots) बने हुए हैं तो किसी रंग सुनहरा है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की गईं इन तस्वीरों को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. सभी को रेयर स्नेक ब्रीड (Rare Snake Breed) की ये अजीब तस्वीरें (Weird Photos) गजब पसंद आ रही हैं.
फोटो साभार- इंस्टाग्राम/Justin Kobylka
ट्रेन्डिंग फोटोज़