Advertisement
trendingPhotos904525
photoDetails1hindi

अजीब परंपरा! मौत के बाद लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर गिद्धों को खिला देते हैं लोग

Tibetan Sky Burial : मौत के बाद इंसान के अंतिम संस्कार की परंपरा के तहत उसे जलाने और दफनाने की परंपराओं के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन लाशों को गिद्धों को खिलाने की परंपरा के बारे में आपको शायद ही पता होगा.

अजीबोगरीब है अंतिम संस्कार का रिवाज

1/5
अजीबोगरीब है अंतिम संस्कार का रिवाज

यह कोई कहानी नहीं बल्कि समाज में विद्यमान अंतिम संस्कार का रिवाज है. यह परंपरा बौद्ध समुदाय में प्रचलित है.

परंपरा को मानने वाले समुदाय की मान्यता

2/5
परंपरा को मानने वाले समुदाय की मान्यता

अंतिम संस्कार की इस परंपरा को मानने वाले समुदाय की मान्यता है कि अगर मृत व्यक्ति के शव को गिद्धों को खिलाया जाता है तो उनकी आत्मा भी गिद्धों के उड़ान के साथ स्वर्ग पहुंच जाती है.

तिब्बत में मनाई जाती है नियिंगमा परंपरा

3/5
तिब्बत में मनाई जाती है नियिंगमा परंपरा

इस परंपरा का नाम नियिंगमा परंपरा (स्काई बुरियल) है और इसे तिब्बत में मनाया जाता है. इस परंपरा में मौत के बाद लाश के छोटे-छोटे टुकड़े करके गिद्धों के सामने परोस दिया जाता है.  (Pic Credit : tibettravel.org)

आत्मा शांति के लिए प्रार्थना

4/5
आत्मा शांति के लिए प्रार्थना

इसके बाद मृत व्यक्ति की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की जाती है और तिब्बती 'बुक ऑफ द डेथ' पढ़ी जाती है. (Pic Credit : tibettravel.org)

'स्काई बुरियल'

5/5
'स्काई बुरियल'

'स्काई बुरियल' की परंपरा के तहत श्मशान के कर्मचारी लाश के टुकड़े करता है और इन टुकड़ों को जौ और आटे के घोल में भिगोकर गिद्धों को खिला देता है. (Pic Credit : tibettravel.org)

ट्रेन्डिंग फोटोज़