WATCH: 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी...' गाने पर पुलिस अधिकारी ने लगाए ठुमके, Video से इंटरनेट पर मची सनसनी
Advertisement
trendingNow11494587

WATCH: 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी...' गाने पर पुलिस अधिकारी ने लगाए ठुमके, Video से इंटरनेट पर मची सनसनी

Delhi Police Video: पुलिस अधिकारी डीजे फ्लोर पर डांस कर रहे होते हैं तो कुछ लोगों को नोटों की बौछार करते हुए भी देखा जा सकता है. गाने की धुन पर डांस स्टेप्स मिलाने पर कई लोगों ने तालियां भी बजाई.

 

WATCH: 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी...' गाने पर पुलिस अधिकारी ने लगाए ठुमके, Video से इंटरनेट पर मची सनसनी

Delhi Police Viral Video: दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का वर्दी में हरियाणवी गाने 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी...' (Balam Thanedar Chalave Gypsy) पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में आई खबर के मुताबिक, वर्दीधारी अधिकारी अपनी बेटी की सगाई समारोह में डांस कर रहे थे. इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में पुलिस अधिकारी को फंग्शन में अपनी पत्नी के साथ गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है. सगाई के दौरान उसके आसपास के पुलिस अधिकारी एसएचओ को चीयर कर रहे होते हैं. पुलिस को अब अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

पुलिस वाले ने शादी में किया डांस तो हुआ वायरल

अधिकारी श्रीनिवास दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (Narayana Police Station) में नारायण पुलिस स्टेशन (South-West Delhi) के प्रभारी हैं. कई लोग सगाई फंग्शन में नाचते हुए अधिकारी का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. जब पुलिस अधिकारी डीजे फ्लोर पर डांस कर रहे होते हैं तो कुछ लोगों को नोटों की बौछार करते हुए भी देखा जा सकता है. गाने की धुन पर डांस स्टेप्स मिलाने पर कई लोगों ने तालियां भी बजाई. इस दौरान अधिकारी के पीछे खड़े सिपाही ने उन्हें सैल्यूट भी किया, लेकिन अधिकारी ने उन्हें सैल्यूट देकर ऐसा करने से मना किया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है.

देखें वायरल वीडियो:

 

 

वीडियो वायरल होने पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी श्रीनिवास सवालों के घेरे में आ गए हैं. कई लोगों ने उनकी वर्दी की मर्यादा को कम करने के लिए उनकी आलोचना भी की. इस वीडियो को ट्विटर पर @rajivsingh99 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद ही शर्मनाक'. जबकि एक अन्य यूजर ने पुलिस अधिकारी के सपोर्ट में लिखा, 'उनकी खुद की बेटी की शादी थी, और जिसके साथ नाच रहे है वो उनकी पत्नी है और शादी वाले दिन भी ड्यूटी की है और ड्यूटी से आकर ड्रेस में डांस कर लिया पत्नी के साथ तो कौन सा जुर्म कर दिया.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news