इस जंग में दोनों सांप एक दूसरे जान ले लेते हैं. ये तस्वीर एक IFS अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसमें अजगर और किंग कोबरा की भयानक जंग को देखा जा सकता है. इसमें दोनों सांपों की जान चली गई.
Trending Photos
सांपों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं. लेकिन आपने कभी किसी एक अजगर और किंग कोबरा को एक दूसरे से लड़ते देखा है. ये दोनों विशालकाय सांप काफी खतरनाक होते हैं और अब उनकी लड़ाई से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने भर से पता लगाया जा सकता है कि ये लड़ाई कितनी भयानक रही होगी.
इस जंग में दोनों सांप एक दूसरे जान ले लेते हैं. ये तस्वीर एक IFS अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसमें अजगर और किंग कोबरा की भयानक जंग को देखा जा सकता है. इसमें दोनों सांपों की जान चली गई.
The python suffocated the King Cobra while the king cobra bit it. Both snakes died, one from asphyxiation and the other from the venom.
And that is how we people destroy each other. History is witness to such madness… pic.twitter.com/mLykX8rvMD— Susanta Nanda (@susantananda3) July 7, 2023
कोबरा ने अजगर को काट खाया, वहीं, अजगर ने किंग कोबरा को लपेटकर उसका दम घोंट दिया. आईएफएस अफसर ने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताने की कोशिश की है कि इंसान भी ऐसे ही एक दूसरे की जान लेने पर तुले हुए हैं.
इस तस्वीर को IFSअधिकारी सुशांत नंदा (@susantananda3) ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'अजगर ने किंग कोबरा का दम घोंट दिया और उसकी जान ले ली, वहीं कोबरा ने भी उसे काट लिया. दोनों ही सांपों की मौत हो गई, एक की दम घुटने से तो दूसरा कोबरा के जहर से मर गया. इसी तरह हम लोग भी एक दूसरे को खत्म कर देते हैं. इतिहास गवाह है ऐसे पागलपन का....' इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.