Robot : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोबोट किसी होटल में आंटा गूंदने का काम कर रहा है. उसने कुछ मिनटों में ही काफी सारा आंटा बड़ी आसानी से गूंद दिया.
Trending Photos
Viral : दुनिया में आविष्कार हमेशा होता रहा है. ये आविष्कार हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं. लेकिन एडवांसमेंट की तरफ बढ़ना हमारे भविष्य के लिए कितना फायदेमंद होगा, इसके कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल, साइंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोबोट ने नई क्रांति लाई है. रोबोट्स के आने से हमारी जिंदगी पहले से कई ज्यादा आसान बन गई है. इसी बात को प्रमाणित करते हुए, आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
क्या कर रहा रोबोट?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर दिन एक नई उपलब्धि हासिल कर रहा है. आजकल AI की मदद से लोग घंटों का काम मिनटों में कर लेते है. इस वीडियो में भी एक रेस्टोरेंट के किचन में रोबोट आंटा सानता हुआ नजर आ रहा है. उस रोबोट ने इतने अच्छे तरीके से आंटे को साना कि सभी लोग उसकी ये कलाकारी देखते रह गए. ये रोबोट AI के निर्देशन पर काम कर रहा था. इस रोबोट ने इतने सारे आंटे को इतने कम समय में गूंद दिया, जो कि काबिले तारीफ था.
लोगों ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो को वहीं के किसी कर्मचारी ने बनाया था. इस वीडियो के वायरल होते ही, लोगों नें इसे खूब पसंद किया. लोग ने इस पर खूब कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा- 'इसकी जरूरत नहीं है. ये हम अपने लात से भी कर सकते हैं.' तो दूसरे यूजर ने लिखा- 'क्या इसे ग्लव्स नहीं पहनने चाहिए थे?'
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से पूरी दुनिया में कई चीजें आसान हो गई हैं. लेकिन लोग इसकी बढ़ती ताकत से परेशान भी हैं. AI ने कई नौकरियों को खत्म कर दिया . आए दिन इस पर खबरें छपती रहती है. सबके मन में ये सवाल रहता है क्या AI या रोबोट भविष्य में मानव को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये अपने में ही बड़ा पेचीदा सवाल है. लेकिन इस समय में एआई लोगों की बहुत मदद कर रहा है. इसीलिए सभी इससे इतना इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस वीडियो को वहीं के किसी कर्मचारी ने बनाया था. इस वीडियो के वायरल होते ही, लोगों नें इसे खूब पसंद किया. लोग ने इस पर खूब कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा- 'इसकी जरूरत नहीं है. ये हम अपने लात से भी कर सकते हैं.' तो दूसरे यूजर ने लिखा- 'क्या इसे ग्लव्स नहीं पहनने चाहिए थे?'
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से पूरी दुनिया में कई चीजें आसान हो गई हैं. लेकिन लोग इसकी बढ़ती ताकत से परेशान भी हैं. AI ने कई नौकरियों को खत्म कर दिया . आए दिन इस पर खबरें छपती रहती है. सबके मन में ये सवाल रहता है क्या AI या रोबोट भविष्य में मानव को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये अपने में ही बड़ा पेचीदा सवाल है. लेकिन इस समय में एआई लोगों की बहुत मदद कर रहा है. इसीलिए सभी इससे इतना इस्तेमाल कर रहे हैं.