Saanpon ki Awaz: आखिर सांप क्यों निकालते हैं हिस्स्स्स की आवाज? अगर कहीं सुनें तो हो जाएं अलर्ट, भारी खतरे को होता है संकेत
Advertisement
trendingNow11643413

Saanpon ki Awaz: आखिर सांप क्यों निकालते हैं हिस्स्स्स की आवाज? अगर कहीं सुनें तो हो जाएं अलर्ट, भारी खतरे को होता है संकेत

Saanpon ki Awaz: क्या आपने कभी सांप की हिस्स्स्स्स की आवाज सुनी है? सांप यह आवाज बिना जीभ की मदद लिए निकालते हैं. आखिर वे ऐसा क्यों करते हैं. 

Saanpon ki Awaz: आखिर सांप क्यों निकालते हैं हिस्स्स्स की आवाज? अगर कहीं सुनें तो हो जाएं अलर्ट, भारी खतरे को होता है संकेत

Why Does Snake Make Hissing Sound: रेंगने वाले प्राणियों में सांप एक ऐसा जानवर है, जिसे सामने देखते ही इंसान डर के मारे कांप उठता है. खासकर जब वह फन फैलाकर हिस्स्स्स्स की आवाज निकालता है तो हर किसी शरीर में सिहरन दौड़ जाती है. हैरत की बात ये है कि सांप यह आवाज निकालने के लिए जीभ का इस्तेमाल नहीं करता. फिर वह इस तरह की आवाज कैसे निकाल लेता है और उसके ऐसा करने के पीछे की क्या वजह होती है. आज हम इस मुद्दे पर आपका ज्ञानवर्धन करने जा रहे हैं. 

हिस्स्स्स की आवाज क्यों निकालते हैं सांप (Why Does Snake Make Hissing Sound)

विशेषज्ञों के मुताबिक जब सांप हिस्स्स्स्स की आवाज निकालता है तो ये उसके बचाव का एक तरीका होता है. जब कभी सांप को अपने लिए खतरा महसूस होता है तो वह इस तरह की आवाज दूसरों को खुद से दूर रहने की चेतावनी देता है. असल में यह उसके डिफेंस मैकेनिज्म का एक अहम हिस्सा है, जिसे वह इमरजेंसी में इस्तेमाल करता है. 

खतरा दिखने पर सांप करते हैं ये काम

सांपों के व्यवहार पर रिसर्च करने वाले एक्सपर्टों के मुताबिक बाकी जंगली जीवों की तरह सांप भी कोई खतरा दिखने पर शुरू में खुद को बचाने की कोशिश करता है. वह इसके लिए तेजी से अपने बिल में भागता है या फिर किसी आड़ में छिपने की कोशिश करता है. अगर इसके बावजूद भी उसे लगता है कि खतरा अभी टला नहीं है तो वह हिस्स्स्स्स की आवाज (Snake Hissing Sound) निकालना शुरू कर देता है. 

आवाज सुनते ही हो जाना चाहिए अलर्ट

स्नेक एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आपको कहीं पास से हिस्स्स्स्स की आवाज (Snake Hissing Sound) आ रही है तो अलर्ट हो जाना चाहिए. इसका मतलब है कि कोई सांप आपके आसपास है और वह आपको खतरा समझकर हमले की तैयारी कर रहा है. ऐसे में चुपचाप वहां से हट जाना चाहिए. ऐसा न करने पर वह अपने शरीर को फैलाकर फन को ऊपर उठा लेता है और तेजी से आपकी ओर बढ़कर अटैक कर सकता है. 

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news