IAS Officer In Meerut: मेरठ में सीनियर महिला आईएएस सेल्वा कुमारी जे का विदेशी नस्ल का डॉगी गायब होने से हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों से लेकर सफाई कर्मियों की टीम कमिश्नर के डॉग ढूंढने में जुट गई. इतना ही नहीं, चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी निकाला गया, जिसमें कुत्ते के बाहर घूमते हुए का तस्वीर भी कैद हुई. मीडिया में खबर फैलते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई. बड़े पैमाने में, सिविल लाइन और मवाना रोड घरों में पूछताछ भी की गई. हालांकि देर शाम डॉग घर में ही मिल गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिर कैसे गायब हुआ डॉग "इको"


मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कमिश्नर आवास का है. दरअसल, मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे एनिमल लवर हैं. उनकी बेटी भी पेट्स को बहुत पसंद करती हैं. घर पर साइबेरियन हस्की ब्रीड का डॉग था. इको नाम का यह डॉगी लगभग 3 साल से उनके साथ ही रह रहा था. सफेद-काले रंग के इस डॉग से कमिश्नर और उनकी फैमिली को बहुत लगाव है. काफी खोजने पर भी नहीं मिला. कमिश्नर आवास में खोजने के बाद भी जब डॉग नहीं मिला तो मोहल्ले और आसपास की जगहों पर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस और सफाई कर्मी घर-घर जाकर डॉग की फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछताछ कर रहे थे.


माना जा रहा था कि कमिश्नर हाउस का मेन गेट खुला रह गया होगा. इस बीच कोई गाड़ी अंदर आई होगी. तभी मौका पाकर डॉग गेट से बाहर रोड पर निकल गया. रोड से कहीं चला गया या किसी ने उसे चुरा लिया. 


क्या है खासियत कमिश्नर के इस डॉग की


बता दें कि  साइबेरियन हस्की एक महंगी डॉग ब्रीड है और इसकी कीमत भी अन्य नस्लों की तुलना मैं अधिक होती है. इसके रख रखाव और देखभाल का खर्च बाकी डॉग्स की तुलना में भी थोड़ा अधिक होता हैं.


आखिर कैसे मिला डॉग


पुलिस और नगर निगम की टीम ने डॉग के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि इस मामले में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कोई शिकायत नहीं की, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कमिश्नर का डॉग ढूंढती रही. अचानक किसी व्यक्ति ने आकर उनका कुत्ता वापस कर दिया. बताया जा रहा है कि उनका डॉगी गेट खुलने पर बाहर चला गया था, जिसे गुमशुदा मानकर कोई व्यक्ति अपने साथ ले गया था. लेकिन जैसे ही कमिश्नर के कुत्ते की चोरी की खबर फैली तो उसने कुत्ता वापस कर दिया. डॉग वापस मिलने पर कमिश्नर उनकी फैमिली के चेहरे पर मुस्कान लौट आई.


रिपोर्ट: पारस गोयल