सड़क पर रेंगता हुआ आया सांप, अचानक केन में फंस गया मुंह; फिर शख्स ने यूं बचाई जान
Advertisement
trendingNow11986948

सड़क पर रेंगता हुआ आया सांप, अचानक केन में फंस गया मुंह; फिर शख्स ने यूं बचाई जान

Viral News:  एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला. यहां एक स्नेक कैचर ने एक सांप को सड़क पर रेंगते हुए पाया, जिसे कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था क्योंकि एक कैन उसके सिर में फंस गया.

सड़क पर रेंगता हुआ आया सांप, अचानक केन में फंस गया मुंह; फिर शख्स ने यूं बचाई जान

Snake Head In Can: ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला. यहां एक स्नेक कैचर ने एक सांप को सड़क पर रेंगते हुए पाया, जिसे कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था क्योंकि एक कैन उसके सिर में फंस गया. बताया जा रहा है कि एक कॉपरहेड सांप का सिर एक खाली सोडा के कैन में फंस गया था, जिसके बाद उसे बचाने के लिए स्नेक कैचर आगे आया. सांप की तस्वीर फेसबुक पर वायरल हो रही है. इसे फेसबुक पर स्नेक कैचर तस्मानिया नाम के अकाउंट द्वारा बीते रविवार को शेयर किया गया. साथ ही कैप्शन में लिखा, “हर साल कुछ न कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है! कृपया ऐसे केन को मत फेंके. डिब्बों को बाहर फेंकने से पहले कुचल दें!"

सांप के सिर में फंस गया सोडे का केन

स्नेक कैचर ने बताया कि सांप को कोई नुकसान नहीं हुआ और उसे सुरक्षित रूप से उसके मूल निवास स्थान में वापस छोड़ दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि सांप शायद एक आंख से अंधा था. उसने एक कमेंट में लिखा, “मुझे लगता है कि वह सांप एक आंख से अंधी रही होगी. पहले मुझे लगा कि उसकी एक आंख बाहर निकलने वाली है, लेकिन उसकी दूसरी आंख साफ थी इसलिए मुझे लगा कि वह सांप ब्लाइंड रही होगी." यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, स्नेक कैचर को कई लोगों से पॉजिटिव रिएक्शन मिले. सांप को बचाने में सांप पकड़ने वाले के प्रयासों की सराहना की गई.

 

 

लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन

फेसबुक पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “खुशी है कि वह ठीक और सुरक्षित है क्योंकि आप और वहां मौजूद लोग बाहर हैं, लेकिन फिर भी उसे किसी के कूड़ेदान में नहीं फंसना चाहिए, उसे कूड़ेदान में ही डालना चाहिए क्योंकि कृपया आप जिस वन्य जीवन में हैं उसका सम्मान करें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "जिस स्थान पर वे काफी लंबे समय से रह रहे हैं, वहां के लोगों को रिस्पेक्ट करनी चाहिए. कृपया सभी को सम्मान देना चाहिए."

TAGS

Trending news