Sorry Bubu Poster : आशिकी का जुनून! पोस्टर चिपका कर मांग रहा माफी, 'Sorry Bubu' का Video हुआ वायरल!
Advertisement
trendingNow12624597

Sorry Bubu Poster : आशिकी का जुनून! पोस्टर चिपका कर मांग रहा माफी, 'Sorry Bubu' का Video हुआ वायरल!

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है, जिसनें 'सॉरी बुबू' लिखा हुआ है. यह पोस्टर नोएडा और मेरठ के बीच कई जगहों पर चिपके हुए हैं. प्यार के इजहार का ये अनोखा तरीका इन दिनों खूब चर्चा में है. 

 

Viral Video

Viral Video : नोएडा और मेरठ के बीच कई जगहों पर सड़कों और दीवारों पर 'सॉरी बुबू' लिखे हुए पोस्टर नजर आए, जिन्हें किसी अनजान व्यक्ति ने चिपकाया था. इन पोस्टरों ने लोगों को चौंका दिया. प्यार के इस अनोखे इजहार का ये पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. 

सॉरी 'बुबू' का पोस्टर हुआ वायरल

 कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि कहीं 'बाबू' शब्द को गलत तरीके से तो नहीं लिखा गया या फिर जानबूझकर इसे 'बुबू' लिखा गया है. लगभग 30 से 40 पोस्टर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक फुट ओवरब्रिज (FOB) पर देखे गए, जबकि मेरठ के गंगानगर इलाके में भी ऐसे कई पोस्टर मिले. लोगों ने इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कीं. इस अजीबो-गरीब हरकत ने न केवल आम जनता बल्कि पुलिस का भी ध्यान खींचा. पुलिस को अंदेशा है कि यह किसी की शरारत हो सकती है, और अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पोस्टर देख बढ़ा जिज्ञासा

पोस्टरों में ‘सॉरी बूबू’ के अलावा कोई अन्य संदेश नहीं था, केवल दो या तीन इमोजी बने हुए थे. यह देख लोग हैरान रह गए और अटकलें लगाने लगे कि आखिर इन्हें पब्लिक प्लेस पर किसने और किसके लिए चिपकाया होगा. इन पोस्टरों को नोएडा और मेरठ के बीच कई जगहों पर देखा गया, जिससे लोगों में जिज्ञासा बढ़ गई. कुछ लोगों ने इसे किसी की प्रेम भरी माफी माना, तो कुछ ने इसे महज एक मजाक समझा.

महिला ने शेयर किया वीडियो

इसी दौरान, एक महिला की नजर इन अजीब पोस्टरों पर पड़ी, जिसने तुरंत ही उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उसने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में सवाल किए कि ‘बूबू’ आखिर कौन है, वहीं कुछ ने इसे फिल्मी स्टाइल में प्यार का इजहार बताया.

पुलिस कर रही तलाश

वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पोस्टर लगाने के पीछे किसी की भावनात्मक अपील है या फिर यह सिर्फ एक शरारत.

हालांकि, अभी तक इस हरकत को अंजाम देने वाले व्यक्ति या समूह की पहचान नहीं हो पाई है. मामला अब भी रहस्य बना हुआ है, और लोग बेसब्री से यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ‘बूबू’ कौन है और उसे सॉरी कहने वाला शख्स कौन हो सकता है.

Trending news