Atulya Bharat: नॉर्वे के डिप्लोमैट एरिक सोलहेम भारत की खूबसूरती से काफी प्रभावित रहते हैं. वे लगातार देश भर से लुभावनी जगहों को दिखाने वाले वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
Trending Photos
Himachal Prdesh and India Tourism: भारत जैसा विविधताओं से भरा देश दुनिया में शायद ही कोई दूसरा होगा. हिमाचल और कश्मीर की वादियों से लेकर दक्षिण भारत तक ऐसी प्राकृतिक धरोहरें हैं जिससे पूरी दुनिया प्रभावित है. इसी कड़ी में नॉर्वे के एक डिप्लोमैट हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली से काफी प्रभावित नजर आए. वे इसकी खूबसूरती से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसे मंगल ग्रह जैसा बताया.
हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली की तस्वीरें वायरल
दरअसल, हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली की तीन तस्वीरें वायरल हुई हैं. इसे नॉर्वे के डिप्लोमैट एरिक सोलहेम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोलहेम ने स्पीति घाटी के रंग की वजह से इसकी तुलना मंगल ग्रह से करते हुए लिखा कि राइड इन द मार्स। उन्होंने वैली की अलग-अलग एंगल से तीन तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरें किसी ड्रोन द्वारा क्लिक की गई हैं
यह पहली बार नहीं है जब नॉर्वे के लीडर भारत की सुंदरता से काफी प्रभावित हुए हैं. वे लगातार देश भर से लुभावनी जगहों को दिखाने वाले वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने ट्विटर पर हिमाचल प्रदेश में स्पीति घाटी का एक अविश्वसनीय दृश्य साझा किया। ऐसा लग रहा है कि ये तस्वीरें किसी ड्रोन द्वारा क्लिक की गई हैं और वे इतनी अच्छी हैं कि लोग शेयर कर रहे हैं.
इन तस्वीरों में ड्रोन दृश्य वाकई बहुत ही खूबसूरत दृश्य कैद किए हैं. इनमें चट्टानी इलाके, नीले आकाश और घुमावदार सड़क दिख रहे हैं. चट्टानों के बीच बहने वाली एक नदी भी शानदार काग रही है. वहीं एक सड़क भी काफी खूबसूरत लग रही है जिस पर एक गाड़ी दिख रही है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
A ride in the Mars.
Spiti Himachal Pradesh.
Incredible India @GoHimachal_ pic.twitter.com/t6JjvvXPM9— Erik Solheim (@ErikSolheim) September 29, 2022