मस्जिद में नमाज पढ़ रहा था पिता, बेटी ने कंधे पर चढ़कर मारी गुलाटी, देखिए Cute Video
Advertisement
trendingNow1527456

मस्जिद में नमाज पढ़ रहा था पिता, बेटी ने कंधे पर चढ़कर मारी गुलाटी, देखिए Cute Video

इस वीडियो में आप देख सकते हैं, जब बच्ची का पिता नमाज अदा कर रहा था, उस वक्त बच्ची पीछे से आती है और गुलाटी मारने लगती है. हालांकि पिता और उसके आसपास बैठे लोगों को बच्ची की इस शरारत का कोई फर्क नहीं पड़ता है.

फोटो साभार : ट्विटर/@Ieshan_W

नई दिल्ली : मुस्लिमों का सबसे पाक महीना कहे जाने वाले रमजान में एक ऐसी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर किसी के मुंह से सिर्फ क्यूट ही निकल रहा है. इस वीडियो में नमाज के दौरान बच्ची मस्ती करती हुई नजर आ रही है. वहीं, बच्ची के पिता मस्जिद में नमाज अदा कर रहे हैं.

नमाज के वक्त पिता के साथ की मस्ती
इस वीडियो में आप देख सकते हैं, जब बच्ची का पिता नमाज अदा कर रहा था, उस वक्त बच्ची पीछे से आती है और गुलाटी मारने लगती है. हालांकि पिता और उसके आसपास बैठे लोगों को बच्ची की इस शरारत का कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह अपनी दुआ कुबूल कराने में लगे रहते हैं. यह वीडियो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एक जामा मस्जिद का बताया जा रहा है. जहां शाम के वक्त नमाज अदा करने के लिए लोग आए हुए थे. ये बच्ची भी अपने  परिवार के साथ पहुंची थी और मस्ती करने लगी. देखिए VIDEO

 

 

सोशल मीडिया पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट
बच्ची की क्यूटनेस पर फिदा होकर कई लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'एक बच्चे को खुशी मिल गई तो समझो ऊपर वाले के पास दुआ कुबूल हो गई.' वहीं अन्य यूजर ने लिखा- 'ऊपर वाला दुआ कुबूल करने के नए-नए तरीके निकालता रहता है, इस बार इस बच्चे की खुशी के जरिए.'

Trending news