राधा ब्रह्मपुर, नई दिल्ली: आपने इस तरह की खबरें कई बार पढ़ी होगी कि सरकारी दफ्तरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है. इस आदेश में कहा जाता है कि पुरुष कर्मचारी पैंट और शर्ट पहन कर आएं और महिलाएं सलवार कुर्ती या साड़ी पहन कर आएं. हालांकि, इसको लेकर विभाग की अलग-अलग दलीलें होती हैं. कई बार यह कहा जाता है कि ड्रेस कोड लागू करने से अनुशासन आएगा और काम बेहतर तरीके से होगा. कई बार सामाजिक परंपराओं का हवाला दिया जाता है कि महिलाएं छोटे कपड़ पहन कर दफ्तर आती हैं और पुरुष भी टी-शर्ट पहन कर अश्लीलता का प्रचार करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओडिशा में भी इस तरह की एक घटना हुई है. एक शिक्षक की एक दिन की सैलरी इसलिए काट ली गई क्योंकि वह जींस पहन कर स्कूल पहुंचा था. इसका अलावा उसे कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस तरह का आदेश पहले नहीं दिया गया था कि स्कूल में शिक्षक जींस पहन कर नहीं आ सकते हैं. अगर, वे नियमों की अनदेखी करते हैं तो उन्हें इसका ऐसा परिणाम भुगतना पड़ेगा.



यह घटना प्रदेश के गंजाम जिले के खोलिकोट ब्लॉक की चिकिली सरकारी स्कूल की है. शिक्षक पूर्णचंद्र जानी जीन्स पहन कर स्कूल पहुंचे. शिक्षा अधिकारी अमृत प्रितिनंदा स्कूल मॉनिटरिंग करने पहुंचे थे. शिक्षक के मुताबिक, वह स्कूल जीन्स पहन कर इसलिए पहुंचे थे क्योंकि उस दिन ड्रेस कोड लागू नहीं होता है. लेकिन, शिक्षा अधिकारी जींस पहने देख कर आग बबूला हो गए और तुरंत आदेश दिया कि पूर्णचंद्र जानी की एक दिन की सैलरी काट ली जाए. इसके अलावा उन्होंने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.